
सवाईमाधोपुर में जिला अस्पताल स्थित एएनएम सेन्टर पर बैठक में मौजूद लोग
बायतु.
राजनीति में स्वच्छता के उद्देश्य को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से संचालित चेंजमेकर अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय बायतु में कार्यक्रम हुआ। इसमें बदलाव के नायक के रूप में विद्यार्थियों ने राजनीति में स्वच्छता को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामलाल धत्तरवाल ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से हमें राजनीति में स्वच्छता की आवश्यकता महसूस हो रही है। राजेश पोटलिया ने कहा कि छात्र राजनीति में स्वच्छ छवि के लोग आने से कॉलेज स्तर पर कोई विवाद की स्थिति भी नहीं रहेगी। प्रवक्ता मनिष गोदारा ने कहा कि कॉलेज स्तर के चुनावो में साफ छवि के प्रतिनिधि केवल कॉलेज की समस्याएं उठाएं। छात्रा पुष्पा चौधरी ने कहा कि जहां राजनीति और प्रतिनिधित्व की बात आती हैं वहां अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। छात्रा खम्मा सुथार ने कहा कि राजनीति के किसी भी स्तर पर अपराधी लोगों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
चेंजमेकर अभियान के बदलाव के नायक ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का किसी भी सूरत में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम में खेमराज बेनीवाल, रेखाराम महिया, जोगाराम, जितेंद्र कुमार, हेमाराम व छात्रा कांता जाणी ने विचार रखे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिप्रा शाह, सोहन राज परमार, व्याख्याता कन्हैयालाल सारण, ओंकार नारायणसिंह ने अभियान को लेकर विद्यार्थियों को सीख लेने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सोहनराज परमार ने किया।
प्रतिमा अनावरण समारोह आज
बाड़मेर पत्रिका. श्री जम्भेश्वर सेवा संस्थान विश्नोई छात्रावास विष्णु कॉलोनी में बुधवार को पूर्व जिला प्रमुख लादूराम विश्नोई की 87वीं जयंती पर मूर्ति अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलदीप विश्नोई संरक्षक अभवि महासभा व विधायक आधमपुर तथा अध्यक्षता संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई करेंगे। कार्यक्रम में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक भी शामिल होंगे। पुण्यतिथि पर सुबह 8 बजे विश्नोई छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
Published on:
29 Aug 2018 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
