6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

- सिवाना तहसील में हुई कार्रवाई, रमणिया पटवारी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Patwari arrested for taking bribe

Patwari arrested for taking bribe

बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार सुबह म्यूटेशन भरने की एवज मे पटवारी को दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। यह कार्रवाई सिवाना उपखण्ड क्षेत्र के तहसील कार्यालय में हुई।

ब्यूरो के उप अधीक्षक अन्नराज ने बताया कि सिवाना क्षेत्र के रमणिया निवासी पारसमल व डूंगरसिंह की शिकायत पर बाड़मेर जिले में सिवाना तहसील के पटवार हल्का रमणिया पटवारी आरोपी गोविन्दराम पुत्र भीमाराम निवासी मायलावास को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। टीम ने परिवादी पारसमल से रिश्वत लेते हुए रूबरू दबोच लिया। शिकायत में आरोप था कि पारसमल व डूंगरसिंह की रमणिया के खसरा नंबर 717 रकबा 10बीघा 15 बिस्वा में से 1/3 हिस्सा भोलाराम पुत्र भगाराम के पास रखते हुए शेष 6 बीघा 10 बिस्वा कृषि भूमि क्रय की गई थी। उक्त क्रय की गई कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने के एवज में पटवारी गोविन्दराम ने पारसमल से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

पूर्व में 20 हजार दिए, 10 हजार रिश्वत के साथ दबोचा
परिवादी ने 20 हजार रुपए दिए। इसके बावजूद और राशि मांगे जाने पर पीडि़त ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई। उसके बाद एसीबी सत्यापन के दौरान परिवादी को पटवारी के पास भेजा। तब आरोपी ने 5 हजार रुपए और लिए। रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर शेष राशि 10 हजार रुपए लेने के लिए पटवारी ने परिवादी को तहसील कार्यालय बुलाया, जहां पहुंचते ही परिवादी ने पटवारी को 10 हजार रुपए दिए। तभी इशारा मिलते ही उप अधीक्षक अन्नाराज सहित सिपाहियों ने दबिश दी और रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग