19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉर्डर पर पौधरोपण का आगाज, जवानों ने लिया रक्षा का संकल्प

- ब्राह्मणों की ढाणी पोस्ट

2 min read
Google source verification
plantation at indo pak boarder

plantation at indo pak boarder

बाड़मेर. विश्व पर्यावरण दिवस पर पश्चिमी सीमा की बीएसएफ की ब्राह्मणों की ढाणी पोस्ट से शुक्रवार को पौधरोपण अभियान का आगाज किया गया। 11 पौधे रोपित किए गए। बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। कमांडेंट 115 वीं वाहिनी प्रदीप शर्मा ने कहा पर्यावरण की रक्षा का दायित्व वसुधैव कुटम्बकम से जुड़ा है। पर्यावरण के प्रति धरती पर रहने वाला हर व्यक्ति संकल्पबद्ध होगा तो आने वाली कई समस्याओं से बचेंगे।

उन्होंने कहा कि बॉर्डर की विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले जवानों को पौधरक्षा के संकल्प को निभाना होगा। सहायक समादेष्टा दीपककुमार ने ब्राह्मणों की ढाणी पोस्ट पर लगने वाले इन पौधों के अलावा भी आने वाले मौसम में पौधे लगाकर संरक्षण की बात कही। सरपंच साता तेजदान चारण ने कहा कि बीएसएफ की पोस्ट पर पौधरोपण के कार्य में ग्राम पंचायत की ओर से भी पूरी मदद की जाएगी और ग्राम पंचायत क्षेत्र में पौधरोपण के लिए प्रेरित करेंगे। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सभी को आगे आना चाहिए।

मरूगूंज संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलौर ने सभी 64 बीओपी पर पौधरापेण के लिए व्यक्तियों व संस्थाओं के आगे आकर अभियान को गति देने की बात कही। इस दौरान केमिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि नेतसिंह साता ने कहा कि कोरोना के दौर में केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से पूरे क्षेत्र में गुजरात से दवाइयां मंगवाकर क्षेत्र के लोगों को वितरित की गई ताकि दवा के लिए किसी को परेशानी नहीं हों।

पौधरोपण के इस कार्य में भी केमिस्ट एसोसिएशन सीमांत पोस्ट में योगदान देगी। कार्यक्रम में सुबोध शर्मा, छगनसिंह मौजूद रहे। केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव बद्रीप्रसाद शारदा ने बॉर्डर पर पौधरोपण के लिए संस्थान के जुड़ाव के लए आभार व्यक्त किया है।

हरयाळो राजस्थान से जुड़ेगा अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस पर सांकेतिक रूप से कार्यक्रम का आगाज राजस्थान पत्रिका की ओर से किया गया है। मानसून की बारिश के बाद इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बीएसएफ की सभी 64 बीओपी पर पौधरोपण किया जाएगा। इसमें संस्थाओं व व्यक्तियों की भागीदारी से पौधरोपण किया जाएगा। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बॉर्डर पर यह बड़ा संदेश होगा।