बाड़मेर

आपके नजदीक में कहां है नर्सरी, अब गूगल बताएगा लोकेशन

-वन विभाग की नर्सरियों को ढूंढने की जरूरत नहीं-प्रत्येक नर्सरी की लोकेशन गूगल मैप और जीआईएस से चलेगी पता-विभाग की वेबसाइट पर जाकर नजदीक की नर्सरी की लोकेशन जान सकेंगे

less than 1 minute read
आपके नजदीक में कहां है नर्सरी, अब गूगल मैप बताएगा लोकेशन

बाड़मेर. अब नर्सरी के लिए किसी से पता नहीं पूछना पड़ेगा, गूगल मैप प्रत्येक नर्सरी की लोकेशन बताएगा। वन विभाग की वेबसाइट पर नर्सरी के सेक्शन में जाकर ऑनलाइन फोरेस्ट नर्सरी सर्विस के माध्यम से लोकेशन पता चल जाएगी। गूगल लोकेशन से आसानी से नर्सरी तक पहुंचा जा सकता है।

मानसून की सीजन चल रही है, ऐसे में लोग पौधरोपण को लेकर काफी उत्साहित है। लेकिन पौधे कहां पर और कैसे मिलेंगे, यह चिंता सबसे बड़ी होती है। कहां पर नर्सरी है और कैसे जाएं, कितनी दूरी पर है, पौधे मिलेंगे या नहीं। ऐसे सभी सवालों के जवाब अब वन विभाग की वेबसाइट पर आरण्यक एप से मिल जाएंगे।

नर्सरी की पूरी कुंडली

आरण्यक एप पर नर्सरी के बारे में संपूर्ण जानकारी है। नर्सरी का नाम, पता और प्रभारी के नाम, मोबाइल नम्बर के अलावा कौनसे पौधे कितनी संख्या में उपलब्ध है, इसकी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही नर्सरी के पते पर क्लिक करने पर डिटेल ओपन होगी, जिसमें गूगल लोकेशन या जियोग्राफिक इंर्फोंमेशन सिस्टम (जीआइएस) पर क्लिक करते ही नर्सरी के ठिकाने का पता चल जाएगा।

बाड़मेर जिले में 19 नर्सरी

वन विभाग की बाड़मेर जिले में 19 नर्सरियां है। यहां पर अलग-अलग प्रकार के पौधे उपलब्ध है। वेबसाइट के माध्मय से पौधे कौनसे खरीदने है, इसका पहले ही पता किया जा सकता है। सभी जानकारी ऑनलाइन होने से कौनसी किस्म का पौधा किस नर्सरी में है, यह भी पता चल जाएगा।

Published on:
05 Jul 2023 09:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर