
Players showed power in semi-final matches
बालोतरा. नगर में आयोजित जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को क्ववार्टर फाइनल मुकाबले हुए। इसमें खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया।
डे-नाइट प्रतियोगिता के मैच को देखने के लिए पूरे समय तक बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। इन्होंने खेल का भरपूर आनंद उठाया। प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला शनिवार को होगा। रात्री में प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम होगा।
तनसुख नाहटा ने बताया कि देररात तक चले मैच में दर्शकों ने भी खूब आनन्द उठाया। चौके-छक्कों लगाने, विकेट व कैच लेने पर खूब हूटिंग चली। ढोल बजा कर व फटाखे फोड़े गए। इस दिन खेले गए मुकाबलों में राज रॉयल्स टीम ने नाहटा एडवरटाइजर्स टीम को, माताजी मार्बल्स टीम ने एम एम आर राइडर्स टीम को, महादेव कोबराज टीम ने एच के हिटर्सटीम को, भाईजीवाला चैम्पियन टीम ने किरण किंग्स टीम को पराजित किया।
इस दिन राज रॉयल्स टीम, माताजी मारबल्स टीम, एच के हिटर्सव किरण किंग्स टीम सेमीफाइनल में पहुंची। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, नरेश सालेचा, रमेश भाईया गोलेच्छा, राजू सालेचा, आनंद मेहता, विपुल भवानी, नीरज सालेचा आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़े...
तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
बालोतरा. संत लिखमीदास महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में माली समाज बालोतरा की ओर से नारायण माली की वाडी में कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें 16 दलों की टीमें भाग ले रही हैं। खेल देखने बड़ी संख्या में खेलप्रेमी पहुंच रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन संत नरसिंहदास महाराज समदड़ी बगेची, उपसभापति राधेश्याम माली, पार्षद चंपालाल सुंदेशा, श्रवण सुंदेशा, समाजसेवी कुम्पाराम पंवार, रावत माली ने कहा कि खेल हमें आपस में जोड़ते हैं।
आपसी प्रेम मजबूत होता है। इस अवसर पर दानदाता जेठाराम धुंधाड़ा, घेवर गहलोत, ओम गहलोत, प्रभु माली, नेमीचंद पंवार, रोहित सोलंकी, सुरेश गहलोत मौजूद थे।
गुरुवार रात विभिन्न मुकाबले हुए। खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच 2 नवंबर शाम सात बजे होगा। संचालन मनोहर परिहार ने किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
मायलावास. मायलावास में आयोजित श्री सरगरा समाज सिंवाची पट्टी क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 के 6वें संस्करण में 7 टीमों ने भाग लिया।
निर्णायक मैच फ्रेण्ड गु्रप अहमदाबाद व जीवाणा के बीच खेला गया। इसमें फ्रेण्ड ग्रुप अहमदाबाद की टीम विजयी रही। कमेटी सदस्य विजय, लालूराम, प्रवीण जितेंद, सांवलाराम ने वितेजा, उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।
Published on:
02 Nov 2019 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
