6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेन-देन के विवाद में बस चालक पर चाकू से हमला, गंभीर घायल

- पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Police arrested both the accused

Police arrested both the accused

बालोतरा. शहर के छतरियों का मोर्चा बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर दो युवकों ने चाकू से एक बस चालक पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। वहीं बचाव में आए युवक के हाथ पर चाकू से मामूली चोट लग गई।

सरेआम चाकू के हमले से लहुलुहान हालत में युवक को देख आसपड़ोस से लोग मौके पर पहुंचे तथा बीच बचाव किया। इस पर हमलावर मौके से भाग गए। इसके बाद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर कर दिया। मामले में पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी निरंजन प्रताप ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे छतरियों का मोर्चा बस स्टैंड पर आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर नीलम सिनेमा के पास, बालोतरा निवासी बस चालक कमरूद्दीन (35) पुत्र कादरखां पर बालोतरा निवासी सुनिल पुत्र खीमाराम घांची व राकेश पुत्र मदनलाल खटीक ने चाकूओं से हमला कर दिया।

इससे उसके पसलियों पर गंभीर चोट आ गई। वहीं एक युवक के हाथ पर मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी पर उपनिरीक्षक शैतानसिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

वहीं घायल को नाहटा अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया। जहां उपचार के बाद कमरूदीन को जोधपुर रैफर किया गया। घटना के संबंध में घायल के भाई अब्दुल खां ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले में पुलिस ने दोपहर बाद आरोपी सुनिल व राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब दोनों आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग