
Power lines above classrooms
चौहटन. ग्राम पंचायत सरूपे का तला स्थित राउमावि परिसर के बीचोंबीच से गुजर रही डिस्कॉम की हाइवोल्टेज लाइन यहां अध्ययन के लिए पहुंच रहे मासूमों के लिए खतरा बनी हुई है।
वहीं इसके नीचे ही चल रहे भवन निर्माण के चलते कभी हादसा हो सकता है। विद्यालय के कक्षा कक्षों के उपर से विद्युत तार गुजर रहे हैं। वहीं मैदान में लगे चार पोल कभी भी हादसे का सबब बन सकते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में अध्ययनरत छह सौ विद्यार्थी हर समय डर के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। इसको लेकर एसडीएमसी व प्रबन्धन की ओर से शिक्षा विभाग व डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत करवाने के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है।
लाइन के नीचे बन रहे भवन
विद्यालय के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन डिस्कॉम हटाने को तैयार नहीं है। ग्राम पंचायत ने इसके नीचे ही विद्यालय भवन निर्माण शुरू करवा दिया।
ऐसे में दिनभर कई मजदूर खतरे के साए में काम करने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी व भाजपा धनाऊ मंडल अध्यक्ष लेखराज तंवर का कहना है कि समय रहते लाइन को नहीं बदला गया तो ग्रामीण व विद्यार्थी प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
डिस्कॉम व अवगत करवाया है
विद्यालय परिसर व मैदान में चार विद्युत पोल लगे हुए हैं। 11 केवी की लाइन विद्यालय मैदान व कक्षाकक्षों के ऊपर से गुजर रही हैं। इससे हादसे की संभावना को लेकर डिस्कॉम व शिक्षा विभाग को अवगत करवा दिया है। अभी तक लाइन नहीं हटाई है।
- राजेन्द्र प्रसाद, प्रधानाचार्य, राउमावि सरूपे का तला
खतरे में पढाई
विद्युत पोल व लाइन के कारण छह सौ विद्यार्थियों पर हरदम खतरे में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। डिस्कॉम इसे जल्द हटाने की कार्रवाई करावें।
- लेखराज तंवर, मंडल अध्यक्ष भाजपा
Published on:
06 Nov 2019 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
