
Private buses stand in front of bus stand
बाड़मेर. जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय वृद्धिचंद जैन बस स्टैंड के सामने निजी बसों का अड्डा बन गया है। इसके कारण रोडवेज की सवारियां निजी बसों में जा रही है। इससे रोडवेज को राजस्व नुकसान हो रहा है तो दूसरी तरफ मुख्य सड़क पर बस स्टैंड बनने से हरदम हादसे का अंदेशा लगा रहता है। इसके बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान इस पर तरफ नहीं जा रहा है।
घाटे में चल रही राजस्थान रोडवेज के लिए बस स्टैंड के सामने से निजी बसों के संचालन से रोडवेज के यात्री भार पर असर पड़ रहा है। निजी संचालकों को मना करने पर आए दिन नोंक झोंक की स्थिति बन जाती है। कई बार तो विवाद भी हो चुके हैं। ऐसे में रोडवेज के आंखों के सामने से राजस्व चोरी के बाद भी बेबस अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
- कमेटी तय नहीं कर पाई निजी बस स्टैंड
निजी बस स्टैंड बनाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में परिवहन विभाग, रोडवेज, नगर परिषद, पुलिस, यातायात पुलिस सहित अन्य विभागों की कमेटी बनी। लेकिन अभी तक कहीं भी निजी बस स्टैंड तय नहीं हो पाया है। इसके कारण निजी बस संचालक मनमर्जी से सवारियां भरते हैं।
- जिला कलक्टर से मिलेंगे
निजी बसों की परेशानी को लेकर पूर्व में जिला कलक्टर व जिला परिवहन अधिकारी को अवगत करवाया है। निजी बसों के केंद्रीय बस स्टैंड के सामने से संचालन के कारण रोडवेज को नुकसान हो रहा है। इसको लेकर जिला कलक्टर को अवगत करवाएंगे।
- उमेश नागर, मुख्य प्रबंधक बाड़मेर आगार
- सख्त कार्रवाई की जाएगी
मुख्य सड़क पर वाहनों खड़े पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस टीम नियमित जांच करेगी।
- पुखाराम यातायात प्रभारी बाड़मेर
Published on:
03 Mar 2020 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
