29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण: अब पल्स ऑक्सीमीटर और वेपोराइजर की डिमांड

शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बताता है ऑक्सीमीटरदवा दुकानों पर ऑक्सीमीटर खरीदने वाले ज्यादा आने लगे ग्राहकवेपोराइजर की खूब बिक्री, दवा दुकानदारों को भी नहीं मिल रहा माल

2 min read
Google source verification
कोरोना संक्रमण: अब ऑक्सीमीटर और वेपोराइजर की डिमांड

कोरोना संक्रमण: अब ऑक्सीमीटर और वेपोराइजर की डिमांड

बाड़मेर. दवा दुकानों पर इन दिनों पल्स ऑक्सीमीटर व वेपोराइजर की खूब डिमांड है। लोग शरीर में ऑक्सीजन का लेवल और पल्स मापने के लिए ऑक्सीमीटर खरीद रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीमीटर के साथ वेपोराइजर की बिक्री भी अचानक बढ़ गई है। कोरोना महामारी शुरू हुई तो मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री बढ़ी थी। अब पल्स ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए ग्राहक दवा दुकानों पर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही वेपोरोइजर की भी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में दवा व्यापारी भी इनका स्टॉक मंगवा रहे हैं। लेकिन कुछ समय से वेपोराइजर का माल दवा व्यापारियों को भी काफी कम मिल रहा है।
ऑक्सीजन मापने के काम आता है ऑक्सीमीटर
पल्स ऑक्सीमीटर खासकर शरीर में ऑक्सीजन का लेवल और पल्स मापने के काम आता है। कोरोना के मरीजों में खांसी-जुकाम के लक्षणों के साथ शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। ऐसे में खांसी-जुकाम की दवा तो मरीज कई बार ले लेते हैं, लेकिन ऑक्सीजन के लेवल का पता नहीं चलता है। इसलिए दवा दुकानों से ऑक्सीमीटर खरीद रहे हैं, जिससे घर पर ही ऑक्सीजन का लेवल पता कर सके। कोरोना के बाद बिकने लगा है वेपोराइजर
बाड़मेर में वेपोराइजर की बिक्री पहले मामूली होती थी। दवा व्यापारी मंगवाते थे तो स्टॉक में ही पड़ा रहता था। व्यापारी बताते हैं कि कोरोना महामारी बढऩे के बाद पिछले कुछ दिनों में तो ऑक्सीमीटर से ज्यादा वेपोराइजर मांगने वाले ग्राहक ज्यादा आ रहे हैं। वेपोराइजर से सर्दी-जुकाम व फेफड़ों से संबंधित बीमारियों में स्टीम लिया जाता है। यह आसानी से घर पर उपयोग लिया जा सकता है। इसलिए लोग इसकी डिमांड करते है।
विटामिन सी की टेबलेेट भी बिक्री बढ़ी
कोरोना महामारी के बाद अब खांसी-जुकाम और बुखार की दवा लेने वाले मरीज विटामिन सी की टेबलेट भी खरीद रहे हैं। कोरोना में भी विटामिन सी को काफी फायदेमंद बताया गया है। ऐसे में कई चिकित्सक भी विटामिन सी की चिवेबल टेबलेट लेने की सलाह देते हैं। यह दवा सामान्य रूप से खांसी-जुकाम के मरीज भी खरीद रहे हैं।
पिछले कुछ समय से बढ़ी है मांग
ग्राहक पल्स ऑक्सीमीटर व वेपोराइजर खरीद रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद पिछले कुछ समय से इनकी डिमांड बढ़ी है। स्टीम के लिए वेपारोइजर काफी खरीद रहे हैं। दवा व्यापारियों को भी वेपोराइजर थोक में काफी कम उपलब्ध हो रहे हैं। आगे से ही माल कम आ रहा है। दस पीस कोई मंगवाता है दो-चार ही मुश्किल से आ रहे हैं।
अरविन्द शारदा, दवा व्यापारी स्टेशन रोड बाड़मेर

Story Loader