
quad rider death, one injured
बाड़मेर. बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर ग्रामीण थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास शनिवार देर रात लग्जरी कार की चपेट में आए टै्रक्टर सवार एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पास शिव की तरफ जा रहे ट्रैक्टर के पीछे जा रही लग्जरी कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से ट्रैक्टर सड़क किनारे नीचे उतर गया।
ट्रैक्टर पर सवार चौखला निवासी चतराराम पुत्र ताजाराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य साथी हेमाराम पुत्र दुर्गाराम गंभीर घायल हो गया।
उसे एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां हालात गंभीर होने पर तत्काल जोधपुर रैफर किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुर्पुद किया।
दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवाया। लग्जरी कार में सवार गुजराती जैसलमेर की तरफ जा रहे थे।
Published on:
04 Nov 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
