बाड़मेरPublished: May 18, 2023 08:45:26 am
Kirti Verma
Rajasthan Assembly Election 2023: जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने से एक बात सामने आई कि यहां गैस-पेट्रोल और कोयले के भंडार तो अथाह है, लेकिन पानी के लिए भारी जद्दोजहद है। कई इलाकों में तो हालात यह है कि लोगों को गिन-गिन कर दिन गुजारने पड़ रहे हैं। बायतु और पचपदरा इलाका भी इससे अछूता नहीं।
राजेन्द्रसिंह देणोक/ बाड़मेर. Rajasthan Assembly Election 2023: जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने से एक बात सामने आई कि यहां गैस-पेट्रोल और कोयले के भंडार तो अथाह है, लेकिन पानी के लिए भारी जद्दोजहद है। कई इलाकों में तो हालात यह है कि लोगों को गिन-गिन कर दिन गुजारने पड़ रहे हैं। बायतु और पचपदरा इलाका भी इससे अछूता नहीं। शिव से हमने जब भाडखा के रास्ते बायतु का रुख किया तो रास्ते में सड़कों के अलग-अलग रंग नजर आए। कहीं हाइवे जैसा नजारा तो कहीं खड्डों की भरमार। स्पीड और हिचकौले भरे सफर के बीच भाडखा, खारिया तला, मेहरा जोणियों की बेरी, भीमड़ा होते हुए लीलाड़ा पहुंचे। यहां ऊंचे धोरे पर बकरियों के चारे (लूंख) के लिए खेजड़ी पर टहनियां काटते एक बुजुर्ग पर नजर पड़ी। उन्होंने अपना नाम चेतन मूंड बताया।