
पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत (फोटो- पत्रिका)
Barmer News: बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र की धनानी मेघवालों की ढाणी में मंगलवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई।
बता दें कि मृतकों में शिवराम पुत्र नगाराम, उसकी पत्नी कविता, दो बेटे बंजरग और रामदेव शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन पूरी पड़ताल जारी है।
पुलिस ने बताया कि शिवराम मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही काम से लौटकर गांव आया था। मंगलवार शाम जब घर के आसपास कोई हलचल नजर नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने घर जाकर देखा तो चारों के शव घर के पास बने पानी के टांके में मिले। इस मंजर को देखकर गांव में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : बाड़मेर-बालोतरा जिले में बने 2 लाख 80 हजार टांके
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। भियाड़ चौकी प्रभारी जालाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। साथ ही रामसर वृत्ताधिकारी मानाराम गर्ग भी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने विवाहिता कविता के पीहर पक्ष को सूचित किया और वरिष्ठ अधिकारियों को भी पूरी जानकारी दी।
ग्रामीणों की मौजूदगी में शवों को टांके से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पूरे गांव में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या जैसी कोई साजिश।
Updated on:
02 Jul 2025 01:27 pm
Published on:
02 Jul 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
