13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बाड़मेर : साइंस में चंचल, कॉमर्स में विक्रम अव्वल

परिणाम : वाणिज्य में सरकारी विद्यालय का छात्र रहा प्रथम, पच्चीस में से तीन सरकारी शेष निजी विसालयों के विधार्थी।

2 min read
Google source verification

image

shantiprakash gour

May 17, 2016

Barmer

Barmer

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी बारहवीं विज्ञान व वाणिज्य के परीक्षा परिणामों में निजी विद्यालयों का दबदबा फिर से रहा। पच्चीस में से मात्र तीन विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों के हैं जो जिला वरीयता सूची में आए हैं। जिला मुख्यालय के एक निजी विद्यालय के बारह विद्यार्थी जिला वरीयता सूची में आए हैं। विज्ञान की सूची में प्रथम दो स्थान पर बालिकाएं रही है। वाणिज्य की वरीयता सूची में बालिकाओं का दबदबा रहा है। प्रथम ग्यारह में से छह बालिकाएं हैं।

आईआईटी की तैयारी कर रही चंचल

विज्ञान की जिला स्तरीय वरीयता सूची में पहले स्थान पर महावीर नगर निवासी अमराराम गोदारा की बेटी चंचल गोदारा रही। स्थानीय मदर टेरेसा नोबल्स एकेडमी उमावि की छात्रा चंचल ने 93.40 फीसदी अंक प्राप्त किए। चंचल कोटा में आईआईटी की तैयारी में जुटी हुई है। वह सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में भी जिले में अव्वल रही थी। अभी उसने जेईई में 262वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि किशोर वैज्ञानिक परीक्षा में 83वें स्थान पर ही। चंचल ने सफलता का श्रेय माता-पिता, विद्यालय प्रबंधन एवं गुरुजनों को दिया।

सीए बनना चाहता है विक्रम

राउमावि में अध्ययनरत विक्रम कुमार ने वाणिज्य वर्ग में जिले की वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विक्रम की पढ़ाई व खर्च का जिम्मा माता मांगीदेवी संभाल रही है। उसके पिता का दो वर्ष पहले देहांत हो गया था। इसके बाद से माता पापड़ इत्यादि बनाकर घर खर्च व विक्रम की पढ़ाई का खर्च उठा रही है। विक्रम ने सफलता का श्रेय व्याख्याता पुखराज ओझा, माता मांगी देवी व भाई-बहनों को ते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान वह 12 घंटे व अन्य दिनों में नियमित 4 घंटे पढ़ाई करता था। वह मेहनत कर सी.ए. बनना चाहता है।

वाणिज्य वर्ग में ये रहे टॉप

1. विक्रम कुमार सरकारी विधालय सिवाना 84.60प्रतिशत, 2. जिनेश सिंघवी आदर्श विद्या मंदिर 82.80 प्रतिशत, 3. विवेक शर्मा टी.टी. पब्लिक स्कूल 82 प्रतिशत, 4. गरिमा एनवीएम बालोतरा 81 प्रतिशत, 5. विनोद कुमार एनवीएम बालोतरा 80.40 प्रतिशत, 6. अरूणकुमार आदर्श विद्या मंदिर 80.20 प्रतिशत, 7. अनिता मरूधर विद्या पीठ 80 प्रतिशत, 8. अयेशा चौपड़ा एनवीएम बालोतरा 79.80 प्रतिशत, 9. निकिता सरकारी विद्यालय चौहटन 79.20 प्रतिशत, 10. अलिशा गोठी एनवीएम बालोतरा 79 प्रतिशत, 11. नवीनकुमार आदर्श विद्या मंदिर 79 प्रतिशत हासिल कर बाड़मेर का नाम रौशन किया।

विज्ञान वर्ग मे ये रहे टॉप

1. चंचल गौदारा मदर टरेसा नोबल्स एकेडमी 93.40 प्रतिशत, द्वितीय से लेकर नवें स्थान पर लगातार मयूर नोबल्स एकेडमी के विद्यार्थी अव्वल रहे है जिसमें 2. सुमन परमार 93.20, 3. सत्यनारायण 92.80, 4. श्रवणकुमार 92.80, 5. मितेश जोशी 92.40, 6. विशाखा चंडक 92.20, 7. शौरभ 91.40, 8. जिगनेश 90.40, 9. अशोकसिंह 90.20, 10. हेंमतकुमार 90.00, 11. रविना शर्मा 90.00, 12. श्रवणकुमार 90.00, 13. विवेकसिंह कोटेचा 89.60, 14. मोहित सोनी सरकारी विद्याालय सिवाना 89.60 प्रतिशत प्राप्त किए।


ये भी पढ़ें

image