7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Diwas 2025: सीएम भजनलाल ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, बटन दबाते ही खातों में 375 करोड़ ट्रांसफर

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का आगाज बाड़मेर से हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले दिन 7 विभागों की 11 योजनाओं का शुभारंभ किया।

2 min read
Google source verification
cm-bhajanlal-4

Rajasthan Diwas 2025: बाड़मेर। राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का आगाज बाड़मेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने महिला सम्मेलन कार्यक्रम से किया। मुख्यमंत्री ने 07 विभागों की 11 योजनाओं का शुभारंभ किया। 375 करोड़ रुपए इन योजनाओं में महिलाओं के खातों में हस्तांतरित किए।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि बिना महिलाओं के देश का विकास नहीं होना है। हवाई जहाज उड़ाने में भारत की बेटियां सर्वाधिक हैं, यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। पेपर माफिया को एक-एक करके जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। युवा तैयारी में जुट जाएं, सरकार खूब भर्तियां ला रही है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में जो वादा किया है, वह एक-एक करके पूरा करेंगे।

उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति पर कहा कि बाड़मेर में कार्यक्रम के नाम से आशंका थी लेकिन यहां महिलाओं ने इतिहास रचा है। इतना बड़ा कार्यक्रम पहले नहीं हुआ होगा। उन्होंने महिलाओं के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में मंत्री जोराराम कुमावत, केके विश्नोई उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: एक्शन मोड में डिप्टी CM दीया कुमारी, हाईवे निर्माण में देरी पर आया गुस्सा; ठेकेदार को तुरंत थमाया नोटिस

इन 11 योजनाओं का शुभांरभ

1. लाडो प्रोत्साहन योजना: 30 हजार बालिकाओं को 7.50 करोड रुपए
2. महिला समूह: 100 करोड़ रुपए की सीआइएफ राशि हस्तांतरित
3. इंडेक्शन कुक टॉप: 3 हजार महिलाओं को वितरण
4. कालीबाई भील योजना: 5 हजार छात्राओं को स्कूटी
5. गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना: 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपए खातों में हस्तांतरित
6. विवेकानन्द स्कॉलरशिप: मेधावी छात्राओं को राशि स्वीकृति
7. एलपीजी सब्सिडी: 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवार को 200 करोड़ रुपए
8. टेक होम राशन: 15 ग्राम से 25 ग्राम दूध
9. 36 महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकालय
10. बर्तन बैंक: 1000 ग्राम पंचायतों को राशि जारी

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 27 मार्च से सीधे अकाउंट में आएंगे 800 रुपए, विभाग ने तैयारियां की शुरू