27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: चेंजमेकर्स बोले— खराब को सही करने के लिए अच्छे लोगों को दूर नहीं रहकर इसमें शािमल होना होगा, तभी राजनीति स्वच्छ होगी”

https://www.patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
news

PHOTOS: राजस्थान पत्रिका के अभियान पर बोले चेंजमेकर्स— “हां हम करेंगे राजनीति को स्वच्छ”

बाड़मेर.
राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के चेंजमेकर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेंजमेकर्स ने वर्तमान समय में स्वच्छ राजनीति को जरूरी बताया। चेजमेंकर्स ने कहा कि राजनीति को खराब बताना ठीक नहीं है।

अच्छे लोग भी राजनीति में हैं। खराब को सही करने के लिए अच्छे लोगों को दूर नहीं रहकर इसमें शािमल होना होगा, तभी राजनीति स्वच्छ होगी। इस दौरान चेंजमेकर्स ने वालंटियर जोडऩे, पौधरोपण व तिरंगा फहराने आदि के टॉस्क पूरे करने आदि के बारे में बताया। बैठक में चेंजमेकर्स सामाजिक कार्यकर्ता महेश पनपालिया, एडवोकेट अलसाराम कुमावत, महावीर आचार्य, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज...

.

बाड़मेर.
राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के चेंजमेकर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेंजमेकर्स ने वर्तमान समय में स्वच्छ राजनीति को जरूरी बताया। चेजमेंकर्स ने कहा कि राजनीति को खराब बताना ठीक नहीं है।

अच्छे लोग भी राजनीति में हैं। खराब को सही करने के लिए अच्छे लोगों को दूर नहीं रहकर इसमें शािमल होना होगा, तभी राजनीति स्वच्छ होगी। इस दौरान चेंजमेकर्स ने वालंटियर जोडऩे, पौधरोपण व तिरंगा फहराने आदि के टॉस्क पूरे करने आदि के बारे में बताया। बैठक में चेंजमेकर्स सामाजिक कार्यकर्ता महेश पनपालिया, एडवोकेट अलसाराम कुमावत, महावीर आचार्य, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज...

बाड़मेर.
राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के चेंजमेकर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेंजमेकर्स ने वर्तमान समय में स्वच्छ राजनीति को जरूरी बताया। चेजमेंकर्स ने कहा कि राजनीति को खराब बताना ठीक नहीं है।

अच्छे लोग भी राजनीति में हैं। खराब को सही करने के लिए अच्छे लोगों को दूर नहीं रहकर इसमें शािमल होना होगा, तभी राजनीति स्वच्छ होगी। इस दौरान चेंजमेकर्स ने वालंटियर जोडऩे, पौधरोपण व तिरंगा फहराने आदि के टॉस्क पूरे करने आदि के बारे में बताया। बैठक में चेंजमेकर्स सामाजिक कार्यकर्ता महेश पनपालिया, एडवोकेट अलसाराम कुमावत, महावीर आचार्य, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज...

बाड़मेर.
राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के चेंजमेकर्स की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेंजमेकर्स ने वर्तमान समय में स्वच्छ राजनीति को जरूरी बताया। चेजमेंकर्स ने कहा कि राजनीति को खराब बताना ठीक नहीं है।

अच्छे लोग भी राजनीति में हैं। खराब को सही करने के लिए अच्छे लोगों को दूर नहीं रहकर इसमें शािमल होना होगा, तभी राजनीति स्वच्छ होगी। इस दौरान चेंजमेकर्स ने वालंटियर जोडऩे, पौधरोपण व तिरंगा फहराने आदि के टॉस्क पूरे करने आदि के बारे में बताया। बैठक में चेंजमेकर्स सामाजिक कार्यकर्ता महेश पनपालिया, एडवोकेट अलसाराम कुमावत, महावीर आचार्य, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज...