
Rajasthan Patrika Changemakers 2.0 campaign
बाड़मेर. स्वच्छ राजनीति को लेकर राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स 2.0 अभियान के तहत सोमवार को वार्ड 46 में बैठक हुई।
बैठक में समस्याओं को लेकर चर्चा शुरू हुई तो लोगों ने पग-पग पर समस्या बताते हुए कहा कि वार्ड तो मात्र नाम का है, यहां सुविधाएं कुछ भी नहीं है।
मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। पांच साल में विकास देखने को नहीं मिला।
वार्ड: 46, स्थान: नागणेचिया माता मंदिर
वार्ड के मुद्दे
-सड़क, नाली का अभाव
-जलापूर्ति नहीं होने से परेशानी
-घरों पर झूलते बिजली के तार
-मोहल्ले में बबूल की झाडिय़ां
-बिजली की अघोषित कटौती
-कम वोल्टेज की समस्या
-रोड लाइटों का अभाव
-आवारा पशुओं की समस्या
इन्होंने रखे विचार
नरपतसिंह धारा, भैरूसिंह राठौड़, हजारीसिंह राठौड़, ईश्वर राईका, रमेश सिंह आदि।
ये रहे मौजूद
लक्ष्मणसिंह, अशोकसिंह, बीजलाराम, शेम्भूराम, भूराराम, रामाराम राईका, दौलतसिंह, बाबूसिंह, छोटूसिंह, गंगासिंह, जुंजारसिंह, रिजु सिंह, यशपालसिंह, हनीफ खान, पांधी खान, पुष्पेन्द्र, रतनसिंह, मदनसिंह, थानसिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
15 Oct 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
