19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिड्डी हमले का जवाब अब ड्रोन से, 2 ड्रोन ने किया 30 प्रतिशत टिड्डियों का सफाया, किसानों को मिली राहत

ड्रोन ( Drone ) से टिड्डियों ( Tiddi ) का सफाया करने से जिले के धोरीमन्ना के किसानों को थोड़ी राहत मिली है। धोरीमन्ना उपखंड के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में टिड्डियों के पड़ाव ने किसानों की नींद उड़ा रखी है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से टिड्डी हमले ( Tiddi Attack ) का जवाब अब ड्रोन से छिड़काव कर दिया जा रहा है...

2 min read
Google source verification
drone.jpg

बाड़मेर/धोरीमन्ना। ड्रोन ( Drone ) से टिड्डियों ( Tiddi ) का सफाया करने से जिले के धोरीमन्ना के किसानों को थोड़ी राहत मिली है। धोरीमन्ना उपखंड के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में टिड्डियों के पड़ाव ने किसानों की नींद उड़ा रखी है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से टिड्डी हमले ( Tiddi Attack ) का जवाब अब ड्रोन से छिड़काव कर दिया जा रहा है। बुधवार को जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र में 2 ड्रोन व स्प्रे ट्रैक्टर की मदद से दवाई का छिड़काव शुरू कर दिया है। सुबह करीब 5 बजे शुरू हुए ऑपरेशन से करीब 30 प्रतिशत टिड्डी दल का खात्मा हो पाया है। शेष दल आगे उड़ गया है। यह ड्रोन एक माह तक रहेंगे और फरीदाबाद की विशेष टीम इसका संचालन करेगी। उपखंड क्षेत्र में पिछले 2 दिन से एक दर्जन से अधिक गावों में टिड्डी ने वनस्पति को भारी नुकसान पहुंचाया है। धोरीमन्ना तहसीलदार भागीरथ राम विश्नोई के नेतृत्व में पूरी टीम टिड्डी पर नियंत्रण के लिए दवाई का छिड़काव कर टिड्डी को काबू में लेने की कोशिश कर रही है।

यह ड्रोन गुजरात की एक निजी कंपनी से उपलब्ध हुआ है। पांच से दस मीटर स्प्रे को ड्रोन में डालकर मोबाइल के जरिए इसका संचालन किया जा रहा है। करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में फैले टिड्डी दल पर ड्रोन से छिड़काव के साथ ही टिड्डी दल पर एक गाड़ी और दो ट्रेक्टर के जरिए छिड़काव हुआ। इससे करीब 30 प्रतिशत टिड्डी का खात्मा हो गया है। बाड़मेर आया टिड्डियों का यह दल जैसलमेर से पहुंचा है। जैसलमेर में यह दल पाकिस्तान से बीते दिनों आया था जो टुकड़ों-टुकड़ों में आगे पहुंचा है। बुधवार को बाड़मेर शहर के निकट वीदासर, धोरीमन्ना और सेड़वा में दल तीन जगह पर रहा। जहां पर अब ड्रोन व अन्य माध्यम से छिड़काव किया जा रहा है।