
Resolution of polythene ban
बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत आचार्य समाज के होली महोत्सव पर पॉलीथिन प्रतिबंध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपस्थित लोगों ने होली के समक्ष पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया।
कार्यक्रम में अर्जुनदास आचार्य, पुरूषोत्तमदास, रामस्वरूप आचार्य, ईश्वरलाल आचार्य, रतनलाल, दामोदर आचार्य, लजपत, मनोज आचार्य, रमेश आचार्य, ओमप्रकाश, रामपाल आचार्य, स्वरूप आचार्य, धनराज, दलपत, इंद्रजीत, कालूराम, यमुनाप्रसाद, नखतमल, तुलसीदास, पुखराज, दिलीप आचार्य, लेखराज, आसाराम, जितेन्द्र, उत्तमचंद गर्ग, दशरथ सहित कई लोगों ने भाग लिया।
ये भी पढ़े...
दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर प्रभात फेरी निकाली
बालोतरा. कल्याणपुर महात्मागांधी की 150वीं जयंती वर्ष एवं दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर गुरुवार सुबह पंचायत समिति स्तर पर प्रभात फेरी निकाली गई।
भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्र से सीबीईओ बुद्धाराम चौधरी, सीडीपीओ कृष्णकुमार शर्मा ने प्रभात फेरी के लिए दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पंचायत समिति मुख्यालय पहुंची। यहां प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। पीओ देवीसिंह सोढ़ा, ग्राम विकास अधिकारी मांगुसिंह राठौड़, सुरेश सांखला, गणेशगिरी, सांवलराम पटेल, हरचन्दराम, लुणाराम सैन मौजूद थे।
बालोतरा. पाटोदी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरज बेरा विद्यालय में गांधी जयंती कार्यक्रम हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लच्छा राम सियाग ने छात्रों को महात्मागांधी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। प्रधानाध्यापक गुमानाराम ने दांडी यात्रा के इतिहास के बारे में जानकारी दी।
शिक्षा व संस्कार जीवन के असली धन
बालोतरा. शिक्षा व संस्कार जीवन के असली धन है। उन्हें प्राप्त कर कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षक, अभिभावक बालकों को अच्छी शिक्षा व संस्कार प्रदान करें।
विश्व हिंदू परिषद बालोतरा के पुरुषोत्तमदास गोयल ने सेंट जॉन पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
कार्यक्रम अतिथि डॉ. प्रकाश विश्नोई, पार्षद बाबूलाल चौधरी, ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग शिक्षिका उमा, डॉ. शिवराज विश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र समय का सदुपयोग करें। लक्ष्य तय कर कठिन मेहनत से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है।
अभिभावक बालकों को हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करें। कम अंक आने पर उन्हें प्रोत्साहित करें। इससे वह आगे अधिक अंक लाएगा।
छात्र जीवन में कभी निराश नहीं हों। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। निदेशक राकेश पाठक ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था प्रधान लक्ष्मणदास निम्बार्क ने आभार ज्ञापित किया।
Published on:
13 Mar 2020 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
