
Roadways bus collision, painful death of two bike riders
बाड़मेर. बायतु राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-25 पर रविवार दोपहर बाद रोडवेज बस व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बायतु पुलिस मौके पर पहुंची।
बायतु थानाधिकारी ललितकिशोर के अनुसार रोडवेज बस व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बजरंगलाल (19) पुत्र कोशलाराम निवासी भगोनियों की ढाणी व रमेश चौधरी (18) पुत्र राणमल निवासी सियागों की ढाणी माडपुरा बरवाला बाइक से कवास की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान बनिया संधा धोरा के पास अचानक सामने से आई रोडवेज बस से टक्कर हो गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चेे उखड़ गए। दोनों शवों का बायतु सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।
मृतक रमेश इकलौता बेटा
मृतक रमेश इकलौता बेटा था। एक बहन है, पिता रेलवे में है। वहीं दूसरे मृतक बजरंग का एक भाई है जो स्कूल में पढ़ रहा है। दोनों जब छोटे थे, तब ही सिर से पिता का साया उठ गया था।
Published on:
03 Feb 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
