
barmer news
पचपदरा/बाड़मेर.
पचपदरा थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर थोब गांव के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार मध्य रात्रि बाद दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक व कार्मिकों की आंखों में मिर्ची डाल लूट का प्रयास किया, लेकिन कार्मिकों की सजगता व मजबूत हौंसले के आगे बदमाशों के मसूंबों पर पानी फिर गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
पचपदरा थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप कार्मिकों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तलाश शुरु की।रविवार मध्य रात्रि बाद करीब 1.30 बजे मेगा हाइवे पर केलनकोट टोल प्लाजा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश लुटेरे पहुंचे। नकाबपोश बदमाशों को देखते ही पेट्रोल पंप का सेल्समैन जवरू खां दौड़ कर पंप के ऑफिस में गया तथा वहां सो रहे मैनेजर लुंबाराम को जगाया, तब तक बदमाश भी पंप के ऑफिस में पहुंच गए। आंख खुलते ही मैनेजर लुंबाराम बदमाशों से भिड़ गया और सेल्समैन से पंप में रखी लाठी मंगवाई। जवरू खां के लाठी लाते ही दोनों बदमाश भागने लगे तो इन्होंने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया तो बदमाशों से पेट्रोल पंप मैनेजर पर चाकू से वार कर दिए और मोटरसाइकिल लेकर थोब गांव की तरफ भाग गए। काफी दूरी तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। इसके बाद आसपास ही होटल के लोगों ने घायल मैनेजर को पचपदरा चिकित्सालय पहुंचाया। सूचना पर पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले व बदमाशों की तलाश शुरु की।
- मामला दर्ज, जांच शुरू
पेट्रोल पंप पर लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। उम्मीद है शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। - प्रदीप डांगा, थानाधिकारी पचपदरा
Published on:
15 Feb 2021 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
