
बालकों के सर्वांगीण विकास में माता पिता की अहम भूमिका - गौड
बालोतरा पत्रिका
विद्या भारती विद्यालय भगवान पाश्र्वनाथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक मोकलसर में गुरुवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ में हुआ। कक्षा नवमी की शिल्पा व जाह्नवी ने गुरु वंदना - मात-पिता और गुरु चरणों में प्रणवत बारम्बार की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य नरेन्द्र व्यास ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि घेवरचन्द सैन सरपंच ने विद्यालय के कार्यों के बारे में बताया।
मुख्य वक्ता दिनेशचन्द गौङ संकुल प्रमुख माजीवाला ने कहा कि बालकों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की अहम भूमिका है। इसलिए अभिभावकों को बालकों के लिए अधिक से अधिक समय देना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्या भारती के विद्यालय अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों से अलग है। यहां पांच आधारभूत विषय शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा व संगीत शिक्षा के माध्यम से बालकों के चंहुमुखी विकास की ओर ध्यान देता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य रणछोड़ाराम ने कहा कि विद्या मंदिर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में अभिभावक छोटूसिंह ने विद्यालय की सुविधाओं के बारे में बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दीपिका व निकिता ने अंग्रेजी संभाषण, जोग भारती व सुरेंद्र ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित संस्कृत लघु एकांकी तथा हिमांशु जैन ने एकल गीत- जीवन में कुछ करना है तो की प्रस्तुति दी गई। धन्यवाद विद्यालय समिति के व्यवस्थापक मुकेश कुमार सोनी व संचालन अशोक कुमार अवस्थी ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय समिति अध्यक्ष पोकरराम प्रजापत, यशपालसिंह बालावत, गुमानसिंह कच्छवाह उपस्थित रहे। विद्यालय समिति के सह-व्यवस्थापक राणाराम की ओर से सेवाएं दी गई। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Published on:
06 Mar 2022 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
