scriptSangh should grow in the direction of knowledge: Acharya Mahashraman | ज्ञान की दिशा में वर्द्धमान बने संघ : आचार्य महाश्रमण | Patrika News

ज्ञान की दिशा में वर्द्धमान बने संघ : आचार्य महाश्रमण

locationबाड़मेरPublished: Jan 10, 2023 06:23:19 pm

ज्ञान की दिशा में वर्द्धमान बने संघ : आचार्य महाश्रमण

बालोतरा. आज वर्द्धमान महोत्सव का प्रथम दिन है। संघ ज्ञान की दिशा में वर्धमान बने । यह बात तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने कही। वे नगर में सोमवार को वर्द्धमान आदर्श विद्या मंदिर में बने वर्द्धमान समवसरण वर्धमान महोत्सव मंगल शुभारम्भ अवसर पर मौजूद श्रावकों को प्रवचन दे रहे थे।

बालोतरा. वर्द्धमान महोत्सव के तहत कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देतीं बालिकाएं तथा प्रवचन देते आचार्य महाश्रमण।
बालोतरा. वर्द्धमान महोत्सव के तहत कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देतीं बालिकाएं तथा प्रवचन देते आचार्य महाश्रमण।
ज्ञान की दिशा में वर्द्धमान बने संघ : आचार्य महाश्रमण

बालोतरा. आज वर्द्धमान महोत्सव का प्रथम दिन है। संघ ज्ञान की दिशा में वर्धमान बने । यह बात तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने कही। वे नगर में सोमवार को वर्द्धमान आदर्श विद्या मंदिर में बने वर्द्धमान समवसरण वर्धमान महोत्सव मंगल शुभारम्भ अवसर पर मौजूद श्रावकों को प्रवचन दे रहे थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.