
Scout training skills in practice
प्रशिक्षण की दक्षता को व्यवहार में उतारें स्काउट
बाड़मेर . विद्यालयों में बालक-बालिकाओं में सेवा, सामाजिकता, विवेकशीलता, स्वावलम्बन और राष्ट्रप्रेम के गुण विकसित करने का यदि कोई सशक्त माध्यम है तो वह है स्काउट-गाइड आन्दोलन। यह बात रविवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरी चौधरी ने आइटीआइ खेल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय अनुसूचित जाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि शिविर में जो सीखा है उसे व्यवहारिकता के साथ जीवन में उतार कर स्वयं का परिमार्जन करना चाहिए। सीओ स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि वास्तव में स्काउटिंग विद्यार्थियों को भावी जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव से बाल्यवस्था में ही रूबरू करवा देती है। शिविर संचालक डूंगराराम जाखड़ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में 58 बालचर ने भाग लिया। जिसमें 38 स्काउट व 23 गाइड शामिल हैं। कार्यक्रम में दूदाराम चौधरी, मनोज कल्याण, हरिसिंह कड़वासरा, गणपत चौधरी आदि दक्ष प्रशिक्षकों ने सेवाएं दीं। प्रशिक्षक नारायणराम सोलंकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सात सदस्य दल नागपुर रवाना :
शिव . उपखंड मुख्यालय स्थित भारती विद्या मंदिर के स्काउट्स व कब मास्टर का 7 सदस्य दल रविवार को नागपुर रवाना हुआ। विद्यालय के कब मास्टर भाखरसिंह चौहान ने बताया कि वे महाराष्ट्र के नागपुर (रामटेक) में आयोजित चार दिवसीय रीजनल लेवल कब-बुलबुल उत्सव में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये भी पढ़े...
श्रीयादे मंदिर गोड़ा में जागरण कल
सेड़वा . निकटवर्ती गोड़ा गांव स्थित श्रीयादे माता मंदिर में मंगलवार को जागरण होगा। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सालूराम प्रजापत ने बताया कि इसमें भजन गायक किसनाराम प्रजापत एंड पार्टी रामजी का गोल भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। महाआरती के साथ बुधवार सुबह जागरण का समापन होगा और धर्म सभा का आयोजन होगा। इसमें समाज उत्थान व सामाजिक शिक्षा के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें समाज के सभी लोग अपने विचार रखेंगे।
Published on:
04 Feb 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
