scriptनकली नोट गिरोह के नेटवर्क की तलाश, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त पूछताछ | Patrika News
बाड़मेर

नकली नोट गिरोह के नेटवर्क की तलाश, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त पूछताछ

बाड़मेर जिला भारत-पाक सीमा से जुड़ा होने के साथ यहां पूर्व में नकली नोट व हथियारों की खेप सीमा पार से आई थी। ऐसे में सुरक्षा एजेसियां भी अलर्ट है। आरोपी से अलग-अलग तरीके से पूछताछ कर टीमें जानकारी जुटा रही है

बाड़मेरNov 06, 2024 / 09:28 pm

Mahendra Trivedi

बालोतरा पुलिस के हत्थे चढ़े नकली नोट प्रकरण के आरोपी से अब भारतीय सुरक्षा एजेसियां संयुक्त पूछताछ में जुटी है। जयपुर से बालोतरा पहुंची एनआइए की टीम की पूछताछ के दूसरे दिन बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ की है। हालांकि पूछताछ में क्या जानकारी निकलकर आई है, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया। बाड़मेर जिला भारत-पाक सीमा से जुड़ा होने के साथ यहां पूर्व में नकली नोट व हथियारों की खेप सीमा पार से आई थी। ऐसे में सुरक्षा एजेसियां भी अलर्ट है। आरोपी से अलग-अलग तरीके से पूछताछ कर टीमें जानकारी जुटा रही है।

एनआइए की पूछताछ के बाद आरोपी को बाड़मेर लाया गया

बालोतरा जिले के जसोल थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने 2 नवंबर की रात नाकाबंदी कर आरोपी भरतकुमार पुत्र हरचंदराम निवासी मालियों का वास बोरावास, तिलवाड़ा हॉल गांधीपुरा बालोतरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 लाख 97 हजार 500 रुपए जाली नोट बरामद कर मामला दर्ज किया गया। इसके बाद बालोतरा पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था। इस बीच पुलिस की पूछताछ से पहले ही भारतीय सुरक्षा एजेसियों ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। एनआइए की पूछताछ के बाद आरोपी को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाया गया है। जहां भारतीय सुरक्षा से जुड़ी बॉर्डर इंटेलिजेंस, आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ समेत कई एजेसियां पूछताछ में जुटी है। पूरे दिन पूछताछ के बाद फिर से गुरुवार को पूछताछ करने का निर्णय लिया गया है। एजेंसियां सुरक्षा की दृष्टि से मामले को लेकर गंभीरता दिखा रही है।

आरोपी भरत की महेंद्र से हैदराबाद में हुई थी दोस्ती

अब तक की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि आरोपी भरत को जालौर के बागौड़ा निवासी महेंद्र ने नकली नोट की खेप पहुंचाई। आरोपी भरत कुछ माह पहले मोबाइल की दुकान पर काम करने के सिलसिले से हैदराबाद गया था। जहां दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद नकली नोट की खरीद फरोख्त में लिप्त हो गया। बालेातरा व जालौर पुलिस आरोपी महेंद्र की तलाश में जुटी है। हालांकि वह पुलिस की गिरफ्त से अभी तक दूर है।

Hindi News / Barmer / नकली नोट गिरोह के नेटवर्क की तलाश, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने की संयुक्त पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो