6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां-बाप की सेवा महादेव की सेवा समान

- अवतारधाम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ रहे श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
Seva of parents is similar Mahadev's seva

Seva of parents is similar Mahadev's seva

बाड़मेर. शिव उपखंड के रामदेरिया स्थित बाबा रामदेव अवतार धाम में नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में चल रही शिव महापुराण के सातवें दिन कथावाचक संत कृपाराम महाराज ने शिव महापुराण के मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग वृत्तांत सुनाया।

साथ ही सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए कहा कि शिव परिवार में विरोधाभास होते हुए भी विभिन्नता में एकता का संदेश देता है। ऐसे ही भारत विभिन्नता में एकता के गुण से संपूर्ण विश्व में पहचाना जाता है। मां-बाप की सेवा महादेव की सेवा के बराबर है।

दुनिया में मंदिर के भगवान हैं, लेकिन मां-बाप तो चलते-फिरते व बोलते-सुनते भगवान हैं। उनका सम्मान करने वालों को हरिद्वार नहीं जाना पड़ता, बल्कि हरि उनके द्वार आता है।

रामदेव लीलामृत कथा में बुधवार को रामदेव विवाह उत्सव का वृत्तांत सुनाया। कथावाचक युवाचार्य सन्त अभयदास महाराज ने कहा कि बाबा रामदेवजी का विवाह धूमधाम से अमरकोट के राजा दलजी सोढा की राजकुमारी नेतल बाई के साथ हुआ। बाराती नाचते-गाते विवाह स्थल पहुंचे।

जागरण के दौरान भजन कलाकार गजेन्द्र अजमेरा एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रसुस्तियां दी। सातवें दिन भोजन प्रसादी माणकमल चण्डक व मोतोदेवी चण्डक की स्मृति में चण्डक परिवार बाटाडू की ओर से रहा। नव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमित चढ़ावे की बोलिया सोमवार से चल रही हैं।

आज निकलेगा वरघोड़ा

बाबा रामदेव अवतार धाम नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वरघोड़ा गुरुवार सुबह निकलेगा। इसमें हाथी, पांच घोड़े, बैंड, डीजे के साथ बाबा रामदेव व उनके परिवार की जीवन्त झांकियां निकली जाएगी। साथ ही मुख्य बोलियां लगाई जाएगी।

मंत्री ने की एक करोड़ की घोषणा

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को रामदेरिया में बाबा रामदेव के मंदिर के विकास के लिए एक करोड़ व मंदिर परिसर विकास के लिए 15 बीघा भूमि देने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने बाबा रामदेव के पालने के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंत्री चौधरी ने कहा कि यह आने वाले समय में मारवाड़ व देश ही नहीं दुनिया के लिए पवित्र स्थल बनेगा।

उन्होंने तन, मन व धन से मंदिर निर्माण में योगदान देने वालों व प्रेरणा देने वालों का साधुवाद जताया। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से 75 लाख, जिला प्रमुख की ओर से 10 लाख रुपए, पूर्व में सांसद मद से 10 लाख तथा शेष 5 लाख मिलाकर कुल एक करोड़ रुपए मंदिर विकास के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की।

इस अवसर पर बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला परिषद सदस्य फतेह खान समेत अन्य उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी की ओर से राजस्व मंत्री चौधरी, भाजपा के स्वरूपसिंह खारा सहित अन्य अतिथियों का बहुमान किया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग