Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार, परिचित को बनाया शिकार, आरोपियों ने खुद को पुलिस बताया

आरोपियों ने स्वयं को पुलिस वाला होना बता डरा धमका कर सौदा 8 लाख में तय करवाया

2 min read
Google source verification

पचपदरा पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश कर दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गैंग की महिलाओं ने अपने परिचित को ही शिकार बनाया। जबरदस्ती निर्वस्त्र अवस्था में फोटो व वीडियो बनाए। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। 10 लाख रुपए की डिमांड की।

पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि पीडि़त की ओर से गत 26 सितम्बर को दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया कि 25 सितम्बर शाम को उसे सुषमा विश्नोई ने कॉल किया। स्वयं के काम से बालोतरा चलने के लिए गाड़ी की जरूरत होना बताया। वह कार लेकर बाड़मेर से उसके साथ रवाना हुआ। महिला बालोतरा में अपनी परिचित संगीता के घर उसे भी साथ लेकर गई। जहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की। उसके जबरदस्ती निर्वस्त्र अवस्था में फोटो व वीडियो बनाए। मोबाइल सेे 55 हजार रुपए जबरदस्ती ट्रांर्सफर करवाए और जेब में रखे 5 हजार रुपए छीनने के साथ रुपए की डिमांड की। राशि नहीं देने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

परिचित पैसे वाले को ही फंसाया जाल में

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाड़मेर निवासी प्रेमलता के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। जिसमें सुषमा विश्नोई के साथ पीडि़त को संगीता विश्नोई के मुंगड़ा गांव स्थित मकान पर भिजवाने के लिए उसे बाड़मेर से रवाना किया। इस बीच आरोपी महेन्द्रसिंह सहित तीन अन्य अलग कार से पीडि़त की कार के पीछे-पीछे मुंगड़ा पहुंचे। इस दौरान सुषमा के कॉल करके बताने पर कंवराज व गिरधर भी संगीता के मकान पर पहुंचे। पीडि़त को संगीता विश्नोई से जबरदस्ती मिलाने के लिए प्रयास किया। उसके साथ मारपीट कर प्रेमलता के कहे अनुसार 10 लाख रुपए की डिमांड की। महेन्द्रसिंह व आरोपियों ने स्वयं को पुलिस वाला होना बता डरा धमका कर सौदा 8 लाख में तय करवाया। पीडि़त के पास नकद रुपए नहीं होने पर उसने सूरत से 55 हजार रुपए सुषमा के मोबाइल पर ट्रांर्सफर करवाए। पीडि़त ने बाकी रकम बाड़मेर पहुंचकर देने की बात कही। इसके बाद आरोपी पीडि़त को उसकी कार में डाल बाड़मेर लेकर गए। बाड़मेर में रुपए नहीं मिलने पर कार लूटकर ले गए।

पांच आरोपियों को पकड़ा

पचपदरा पुलिस ने सेक्सटॉर्शन मामले में गिरधर पुत्र खेराजराम निवासी निम्बोणियों की ढाणी, पुलिस थाना बायतु, महेन्द्रसिंह पुत्र प्रेमाराम निवासी खडीन, कंवराज पुत्र सोनाराम निवासी धनोडा तला, संगीता पत्नी दिनेश कुमार पुत्री विरमाराम विश्नोई निवासी रोहिला पूर्व, पुलिस थाना धोरीमन्ना व सुषमा पत्नी मंगलाराम विश्नोई निवासी उपरला पुलिस थाना चौहटन को गिरफ्तार किया है।