6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम बदलाव से बढ़े बीमार, किसानों की सांसें अटकी

मौसम (weather ) में बार-बार बदलाव व आसमान में बादल छाने से आमजन से किसानों की हालत खस्ताहाल हो गई है। सर्द-गर्म मौसम पर मौसमी बीमारियों की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग उपचार ले रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Sick due to change in weather

Sick due to change in weather

बालोतरा. मौसम (weather ) में बार-बार बदलाव व आसमान में बादल छाने से आमजन से किसानों की हालत खस्ताहाल हो गई है। सर्द-गर्म मौसम पर मौसमी बीमारियों की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग उपचार ले रहे हैं।

खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त, बुखार व सिर दर्द, बदन दर्द, पैर दर्द, कमर दर्द से पीडि़त लोग बड़ी संख्या में उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचने पर सुबह-शाम यहां मरीजों की लंबी कतार नजर आती है।

घंटों प्रतीक्षा के बाद बारी नहीं आने पर मरीज चिकित्सकों के निवास पहुंच उपचार लेते हैं। इससे चिकित्सकों की भी व्यस्तता बढ़ गई है।

दूसरी ओर मौसम में बार-बार बदलाव से आसमान में बादलों के उमडऩे घुमडऩे पर किसानों की सांस अटक गई है। अच्छे जमाने पर अभी तक फसल की कटाई व लिवाई का काम जारी है।

खेतों में खड़ी फसल को काटने में किसान लगे हुए हैं। वहीं कटी फसल खुले में पड़ी है। इस पर वर्षा से फसल खराब होने को लेकर किसान अधिक चिंतित है। आसमान में बादल उमडऩे के साथ ही उनकी सांसें उखडऩे लगती है।

ये भी पढ़े...

तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

बालोतरा. संत लिखमीदास महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में माली समाज बालोतरा की ओर से नारायण माली की वाडी में कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें 16 दलों की टीमें भाग ले रही हैं। खेल देखने बड़ी संख्या में खेलप्रेमी पहुंच रहे हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन संत नरसिंहदास महाराज समदड़ी बगेची, उपसभापति राधेश्याम माली, पार्षद चंपालाल सुंदेशा, श्रवण सुंदेशा, समाजसेवी कुम्पाराम पंवार, रावत माली ने कहा कि खेल हमें आपस में जोड़ते हैं।

आपसी प्रेम मजबूत होता है। इस अवसर पर दानदाता जेठाराम धुंधाड़ा, घेवर गहलोत, ओम गहलोत, प्रभु माली, नेमीचंद पंवार, रोहित सोलंकी, सुरेश गहलोत मौजूद थे।

गुरुवार रात विभिन्न मुकाबले हुए। खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच 2 नवंबर शाम सात बजे होगा। संचालन मनोहर परिहार ने किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग