6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन से गांवों में पसरा सन्नाटा

सोशल डिस्टेंसिग का भी रखा जा रहा ध्यान

less than 1 minute read
Google source verification
Silence in villages from lock down

Silence in villages from lock down

बाड़मेर. लाॅकडाउन के चलते पत्रिका टीम ने गुरूवार को जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों का जायजा लिया। यहां चारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ मिला। किराना, सब्जी व दवाई की दुकानों के अलावा बाजार में अन्य दुकानें बंद मिली। ईक्का दुक् का लोग बाजार में घूमते हुए नजर आए। यहां हर तरफ सोशल डिस्टेंस नजर आया।

सड़कों पर सन्नाटा, कंट्रोल रूम चौकस

दोपहर 2 बजे के करीब टीम विशाला गांव पहुंची। यहां चैराहे पर एक दो किराना व सब्जी की दुकाने खुली मिली। बाकी गांव में सब लोग घरों में नजर आए। मोटर साइकिल की आवाज की सुनकर 4.5 कर्मचारी मोटर साइकिल के पास पहुंचे। टीम से पुछा कि कहां से आए हो शिक्षक हो क्या।

अगले पल कैमरा देखते ही समझ गए कि मीडिया से है। टीम ने जब कर्मचारियों से गांव की स्थिती पुछी तो बताया कि कुछ बाहरी शिक्षक गांव में आए हुए उनकी सूची प्रशासन को दे रहे है। आप लोग गांव में नए आए इसलिए पुछताछ की जा रही है। कंट्रोल रूम पर सभी कार्मिक मुस्तैद नजर आए।

दुकानदार ग्राहकों के हाथ करवा रहे सैनेटाइज

गांव के चैराहे पर किराने की दुकान पर दुकानदार ग्राहकों को हाथोें को धुलवा रहे है। इसके बाद ग्राहकों को सोशल डिस्टेंड के साथ सामान दे रहे है।

बैंक पर लगी कतारे

गांव में बैंक के आगे ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई मिली। टीम को देखकर बैंक कार्मिकों ने लोगों को दूरी बनाकर खड़ा रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांव में सभी दुकानें बंद पाई गई।

यहां भी नजर आई खामोशी

इससे पहले पत्रिका टीम ने गेंहू, लूणू, भादरेश, चूली, जालीपा गांवों की स्थिती देखी। सब जगह लाॅकडाउन का असर नजर आया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग