
Sonu Nigam, singer associated with Thar's Veer program, sent message
बाड़मेर. शहीद परिवारों को संबल व वीर सपूतों की याद में बाड़मेर में 29 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम थार के वीर से बॉलीवुड के सितारों के जुडऩे का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में रविवार को प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने भी थार के वीर कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताते हुए शहीद परिवारों के प्रति पहल को अनुकरणीय बताया है।
उन्होंने बॉर्डर फिल्म में बाड़मेर-जैसलमेर के वीरों की तारीफ करते हुए भैरूसिंह के योगदान को 1971 के युद्ध के रीयल हीरो को सैल्यूट किया है। सोनू के साथ फिल्म दरबार की अभिनेत्री डिम्पल शॉ चौहान ने भी वीडियो संदेश भेजा है।
टीम थार के वीर के रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि आगामी 29 फरवरी को जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें बॉलीवुड के सितारों ने भी इस कार्यक्रम में अपना सकारात्मक सहयोग दे रहे हैं।
तैयारियों में जुटे है कार्यकर्ता
कार्यक्रम की तैयारियों में टीम थार के वीर के कार्यकर्ता जुट हुए हंै। रविवार को हरीश जांगिड़, मनोज माली, प्रवीणसिंह मीठड़ी, निखिल जैन, चम्पक जांगिड़, रमेश कड़ेला, टीकमसिंह राजपुरोहित, विशाल परमार ने शहर में सम्पर्क करते हुए ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर वासियों से आह्वान किया है।
Published on:
17 Feb 2020 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
