6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#CORONAVIRUS: होटल-रेस्ट हाउस पर रखे विशेष निगरानी

जिले के धार्मिक स्थानों, पूजा स्थलों एवं मन्दिरों में 20 से ज्यादा लोगों को एकत्र नहीं होने देने के लिए जागरूक करने को कहा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Special surveillance kept at Hotel-Rest House

Special surveillance kept at Hotel-Rest House

बाड़मेर. जिले के धार्मिक स्थानों, पूजा स्थलों एवं मन्दिरों में 20 से ज्यादा लोगों को एकत्र नहीं होने देने के लिए जागरूक करने को कहा गया है। आशा सहयोगिनियों की ओर से रोजाना घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा संस्थानों में रोजाना साफ. सफ ाई के साथ ही संक्रमण मुक्त करने के लिए पानी के साथ एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराइड रसायन का इस्तेमाल कर दिन में दो बार पोंछा लगाने की हिदायत दी।

साथ ही होटलों, धर्मशालाओं, रेस्ट हाउस आदि पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही व्यापार एवं उद्योग संघों से सम्पर्क कर बाहरी लोगों पर नजर रखने एवं निषेधाज्ञा की अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।

समूह में नहीं आए मंदिर

स्थानीय जोगमाया गढ मंदिर कमेटी ने 31 मार्च तक मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को समूह में नहीं आने की अपील की। साथ ही 1 मीटर की दूरी बनाए रखने, दर्शन केे तुरंत बाद मंदिर से रवाना होने, वच्छता रखने भी आग्रह किया। इस सम्बंध में कमेटी के गोरधनसिंह लुणु व मंदिर पुजारी राहुल शर्मा ने उपखंड अधिकारी से चर्चा की।

जयंती महोत्सव स्थगित

गुर्जर गौड़ ब्राह्मणा समाज संस्थान की बैठक गुरुवार को समाज भवन में जिलाध्यक्ष भेराराम राणेजा की अध्यक्षता में हुई। कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च को होने वाला गौतम जयंती महोत्सव स्थगित किया गया है। अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने समाज के सभी लोगों से घरों में पूजा करने की अपील की।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग