
रामेश्वर महादेव मंदिर पर देर रात बही भजनों की सरिता
सिणधरी. उपखंड क्षेत्र के पायला कला पंचायत समिति के रामेश्वर महादेव मंदिर डाबली नाडी में मंगलवार शाम एक शाम रामेश्वर महादेव के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ।
एक शाम रामेश्वर महादेव के नाम विशाल भजन संध्या में गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। संत जसवंत भारती , पंडित बाबूलाल गौड़, किशनाराम प्रजापत एंड पार्टी, अर्जुन दास वैष्णव रोली, पूरनाथ लेघा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
भजन संध्या का आगाज करते हुए जसवंत भारती ने गुरु वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की। भारती ने बताया कि देवता सबके साथ प्रेम भाव रखते किसी के साथ वैर भाव नही रखते हैं। सबके साथ सम्मान रखते हैं। कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भजन संध्या में नृत्य किया। भजन संध्या में आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग भजन सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान स्थानीय सरपंच खेताराम पूनिया, हुकमाराम पूनिया, गजाराम सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
Published on:
10 Nov 2021 01:18 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
