
Students poster made polling message
विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर दिया मतदान का संदेश
-स्वीप की आकृति बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया
बाड़मेर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को श्री किसान केसरी सीनियर सैकंडरी स्कूल में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर बनाकर मतदान करने का संदेश दिया। निर्वाचन प्रकिया पर निबंध लिखने के साथ स्वीप का लोगो भी बनाया । विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी अपने अभिभावकों को प्रेरित करें कि वे लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान करें। इस बार मतदान के लिए इपिक कार्ड अथवा अन्य 11 प्रकार के दस्तावेज लाने होंगे। इसके अभाव में मतदान नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान डॉ रामेश्वरी चौधरी एवं किसान केसरी सीनियर सैकंडरी विद्यालय के प्रबंध निदेशक पे्रमाराम चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी देवीसिंह ने मतदाता जागरूकता एवं इससे जुड़े विविध पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने निर्वाचन प्रकिया के विविध रंगों को पोस्टरों पर उकेरा। उन्होंने निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र के विविध पहलुओं को दर्शाया। इस दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वीप की आकृति बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।
Published on:
11 Apr 2019 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
