22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ चुनाव से पहले आक्रोशित विद्यार्थियों का 4 घंटे कॉलेज में प्रदर्शन, महिला आयोग अध्यक्ष ने दिया आश्वासन तब माने

https://patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
news

छात्रसंघ चुनाव से पहले आक्रोशित विद्यार्थियों का 4 घंटे कॉलेज में प्रदर्शन, महिला आयोग अध्यक्ष ने दिया आश्वासन तब माने

बाड़मेर. शहर के सबसे बड़े सरकारी पीजी कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा से पहले विद्यार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। छात्रों ने मांगों के समर्थन में कॉलेज कैंपस में करीब चार घण्टे तक प्रदर्शन किया और प्राचार्य की नियुक्ति तत्काल करवाने की बात पर अड़ गए।

कैंपस में एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने रिक्त प्राचार्य पद व प्रतिनियुक्ति पर चल रहे व्याख्याताओं को तत्काल प्रभाव से मूल स्थान पर लगवाने, कैंटीन की व्यवस्था, छात्रावास निर्माण, पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाने, खेल मैदान, खेल सामग्री सहित अन्य मांगों के तुरंत निस्तारण को लेकर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो छात्रशक्ति मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा का विरोध करेगी। प्रदर्शन की जानकारी पर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, कोतवाल सुरेन्द्र प्रजापत पहुंचे। उन्होंने समझाइश कर माहौल शांत करवाया।

उग्र प्रदर्शन व मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के विरोध की आंशका को देखते हुए महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी कॉलेज पहुंची। उन्होंने काफी देर तक समझाइश कर आश्वस्त किया। सुमन शर्मा ने कहा कि आपकी मांगों का समाधान हो जाएगा। आप धरना उठा दीजिए। इसके बाद छात्रों ने गौरव यात्रा में शामिल होने की बात कही।

यह छात्र रहे मौजूद
छात्रसंघ अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह गोरडिय़ा, छात्र प्रतिनिधि डूंगर बाना, जगदीश पूनिया, रमेश मांकड़, जगदीश गोदारा, शिवकरण सारण, नेमाराम कड़वासरा, दिनेश गोदारा, लोकेन्द्रसिंह गोरडिय़ा, हनुमान सियाग, रायचंद खागट, प्रमीला चौधरी सहित कई छात्र मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं ने झाड़ू निकाल किया श्रमदान
बाड़मेर पत्रिका. जिला अधिवक्ता संघ की दो सूत्री मांगों को लेकर चल रही हड़ताल शुक्रवार को २३वें दिन व क्रमिक अनशन ५वें दिन जारी रहा। संघ जिलाध्यक्ष करनाराम चौधरी ने बताया कि इस दौरान अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में झाडू लगाकर श्रमदान किया। धरना स्थल पर माधोसिंह चौधरी, मोहनलाल भादू, लाखाराम साहू, गणेश मेघवाल, डालूराम गोदारा, चंद्रभानसिंह राठौड़, ईश्वरसिंह राठौड़, धनराज जोशी, मदनलाल सिंगल, विष्णु भगवान, अमित बोहरा, मोहनलाल पूनड, राजेश सारण आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग