बाड़मेर

झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मंदिर दर्शन के लिए गया थापुलिस जांच में जुटी

less than 1 minute read
झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

समदड़ी निकटवर्ती सांवरड़ा खारा में गुरुवार को एक युवक का शव बबूल की झाड़ी से लटका मिला। पास में युवक की बाइक भी मिली। संदिग्ध परिस्थिति में क्षत विक्षत शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस ने बताया कि मोकलसर निवासी जेठाराम (28) पुत्र हंजाराम सोमवार को घर से पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर नागाणा मंदिर दर्शन करने के लिए गया था। लौटते समय जेठाराम पत्नी को पीहर कल्याणपुर छोड़ कर बाइक से घर रवाना हुआ, वह घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पता किया, सुराग नहीं लगा। गुरुवार को सांवरड़ा राखी मार्ग से गुजरते राहगीरों ने युवक का शव खारा की झाड़ियों में बबूल की झाड़ी से फंदे से लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस सहित परिजन व तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे।
परिजनों को समझाया, तब लिया शव
युवक के घुटने जमीन से टिके हुए मिलने पर परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि जेठाराम की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है। परिजनों ने मौके से शव उठाने से मना कर दिया। सहायक थानाधिकारी चेलाराम कटारिया व तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा ने परिजनों को समझाया तो शव उठाने पर राजी हुए। गुरुवार शाम पुलिस के साथ परिजन शव लेकर समदड़ी अस्पताल पहुंचे। शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
.

Published on:
27 Jul 2023 08:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर