सिणधरी. कस्बे में सोमवार देर रात एक युवक ने अपने घर में ही ओढऩे की शॉल से पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव उतार कर राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया।
स्मैक के नशे के शिकार युवक ने की आत्महत्या
सिणधरी. कस्बे में सोमवार देर रात एक युवक ने अपने घर में ही ओढऩे की शॉल से पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव उतार कर राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार हाल सिणधरी निवासी हरीश कुमार डूडी पुत्र भूराराम डूडी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बड़ा भाई लिखमाराम उर्फ जीतकिशोर पुत्र भूराराम ने रात करीब 12 बजे अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई लिखमाराम की दिमागी हालत सही नहीं होने के कारण वह नशीले पदार्थ स्मैक आदि का सेवन करता था। उसे कई बार हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
स्मैक का नशा करने के कारण उसका दिमागी संतुलन खराब हो गया था। जीतकिशोर की रात को अपनी पत्नी से फोन पर बात हुई थी और बाद में उसने फोन काट दिया। तब उसकी भाभी ने उनके पिता को फोन किया तो पिता ने कक्ष में जाकर देखा, वहां जीतकिशोर पंखे से लटक रहा था। जब तक उसे पंखे से नीचे उतारा तब तक युवक का दम टूट चुका था। पुलिस ने युवक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लिया। वहीं पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने मामले दर्ज करने के बाद जांच आरम्भ की है।