
water truck tanker
बालोतरा.
गर्मी के तीखे तेवर के साथ ही कस्बे व गांवों में पानी की मांग अधिक बढ़ गई है।
विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित व कम दबाब से जलापूर्ति पर पानी को लेकर त्राही-त्राही से मची हुई है। मोल पानी खरीदकर ग्रामीण प्यास बुझाने को मजबूर हैं। इस स्थिति को देखते हुएजलदाय विभाग ने एक मई से प्रभावित गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति शुरू करने का निर्णय किया है। इससे परेशान ग्रामीणों व पशुपालकों को राहत मिलेगी।
गांवों में तालाब, नाडियों में पानी सूखने व टांकों में जमा पानी खत्म होने पर ग्रामीणों व पशुपालकों की हालत खस्ताहाल हो रखी है। मंहगा पानी खरीद कर ग्रामीण प्यास बुझा रहे हैं। अब जिला प्रशासन ने उपखंड बालोतरा के प्रभावित गांवों में 1 मई से जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस पर चिह्नित गांवों में जलदाय विभाग प्रति व्यक्ति प्रति दिन 10 लीटर के अनुसार जलापूर्ति करेगा।
यहां होगी जलापूर्ति-ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बढऩे के साथ जलदाय विभाग ने उपखंड में प्रभावित गांव चिह्नित किए हैं। बोटाला पुरोहितान, जसोल, चांदेसरा, मेकरना, गोल सोढ़ा, खार की ढाणी, चौकडिय़ों की ढाणी, बजावास, भिमरलाई, गोल स्टेशन, सिणली चौसिरा, सिणली जागीर, कीतपाला, रिकरलाई, कतवारी, जुंजाणियों की ढाणी, जेरला, तिलवाड़ा, बोरावास, थान मल्लीनाथ, मण्डावास, जोगेश्वर महादेव, कलावा, रातानाड़ा, कालूड़ी, वरिया भगजी, वरिया तगजी, भीमरलाई स्टेशन, तेमावास, शोभावास, बामसीन, पनोतरी नाडी, सिमालिया, खेड़, कुंपावास में टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी।
जीएलआर बनाया, जल कनेक्शन नहीं जोड़ा
समदड़ी.
ग्राम पंचायत भलरों का बाड़ा के राम सिंह गोयल ढाणी में दो वर्ष पूर्व बनाए जीएलआर को अब तक पेयजल लाइन कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया है। इस पर ग्रामीणों को पेयजल को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासन व जलदाय विभाग अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
एक मई से शुरू होगी जलापूर्ति-
पेयजल को लेकर प्रभावित गांव चिह्नि कर दिए गए हैं। यहां पानी की आपूर्ति को लेकर टेण्डर जारी कर दिए हैं। 1 मई से प्रभावित गांवों में टंैकरों से जलापूर्ति की जाएगी।
बी एल मीणा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग
Published on:
27 Apr 2018 12:16 am

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
