7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer News: ढाई साल पहले ही बना था फर्स्ट ग्रेड टीचर, स्कूल में बच्चों के सामने हो गई मौत

सीबीईओ अमराराम लीलड ने बताया कि शिक्षक जोगाराम (25) पुत्र पूराराम भील निवासी खारा की विद्यालय में कर्तव्य पालना के दौरान अचानक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher died of heart attack

Rajasthan News: चौहटन उपखंड के तमाची की गफन क्षेत्र के राप्रावि फूलासर नाडी में हार्ट अटैक आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब शिक्षक को हार्ट अटैक आया तब वह मध्याह्न ब्रेक के होने पर कुर्सी पर बैठे अन्य स्टाफ एवं बच्चों के साथ चर्चा कर रहा था। एकाएक बेहोश होकर से नीचे गिर गया तथा एक उल्टी हुई।

मौके पर शिक्षक साथियों ने संभाला तथा गांव से ही तत्काल मेडिकल स्टाफ को मौके पर बुलाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। स्टाफ एवं ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी तथा विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर सीबीईओ अमराराम लीलड, नायब तहसीलदार हमीराराम बालाच एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा मुआयना किया। सीबीईओ अमराराम लीलड ने बताया कि बाड़मेर में शिक्षक जोगाराम (25) पुत्र पूराराम भील निवासी खारा की विद्यालय में कर्तव्य पालना के दौरान अचानक मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि करीब ढाई वर्ष पहले 2022 में अध्यापक लेवल प्रथम के पद पर नियुक्ति हुई थी। शव को सीबीईओ अमराराम लीलड, नायब तहसीलदार हमीराराम बालाच सहित स्टाफ के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने परिजनों के साथ उसके गांव पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: शादियों के सीजन में चोरों की मौज, चंद पलों में दिया 13 लाख रुपए का झटका