
शिक्षक संघ ने शिक्षकों की 21सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर गुरुवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित कर शिक्षकों की लम्बित समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
संघ के जिला प्रवक्ता मोहनसिंह माचरा ने बताया कि संगठन ने जिला मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष चुतराराम सियाग, खेताराम माचरा व मनोहर जाखड़ के नेतृत्व में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने की मांग सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर देकर समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। रुक्मणराम सियाग, किरण चौधरी, चंदू चौधरी, ओम प्रकाश सियाग, जोगाराम गोदारा, मानाराम धुण, लालाराम आदि उपस्थित थे।
ये हैं प्रमुख मांगें- तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण, स्थानांतरण नीति व नियम बनाकर सभी संवर्गों के शिक्षकों के स्थानांतरण करने, जनवरी 2004 से नियुक्त कर्मचारियों को अंशदायी पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय से प्राथमिक विद्यालयों को अलग कर संचालित करने , तृतीय श्रेणी शिक्षकों, व्याख्याताओं की वेतन विसंगतियों की दूर किए जाने, व्याख्याताओं को चयनित वेतनमान का लाभ ९,१८,२७ सेवा पूर्ण देने सहित २१ मांगें पूरी करने की मांग की गई।
Published on:
22 Oct 2021 01:35 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
