
Union Minister Share Video: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो में बाड़मेर में चल रही पेट्रोलियम रिफाइनरी परियोजना के चल रहे काम का वीडियो डाला है और लिखा है कि 'बाड़मेर साइट पर राजस्थान रिफाइनरी परियोजना में प्रोपलीन डबल वॉल टैंक की विशाल गुंबददार छत है जिसे एयरलिफ्ट किया जा रहा है। इसका संतुलन भार सहित छत का कुल वजन 435MT है। इस तरह से भारत का ऊर्जा क्षेत्र पीएम नरेंद्र मोदी जी के गतिशील नेतृत्व में भविष्य के लिए आकार ले रहा है।'
राजस्थान के बाड़मेर जिले में सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के रिफाइनरी प्लांट तैयार करने का काम तेजी से जारी है। जब कच्चे तेल का उत्पादन शुरू हुआ तभी ये फैसला लिया गया था कि यहां एक रिफाइनरी प्लांट लगाया जाएगा। प्रोजेक्ट में 74% हिस्सेदारी HPCL की है और 26% हिस्सेदारी राजस्थान सरकार की है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार, एचआरआरएल रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स 9 एमएमटीपीए कच्चे तेल को संसाधित करेगा और 2.4 मिलियन टन से अधिक पेट्रोकेमिकल्स का उत्पादन करेगा, जिससे पेट्रोकेमिकल्स के कारण आयात बिल कम हो जाएगा। इस परियोजना से रोजगार समेत कई तरीके से राजस्थान को बड़ा लाभ मिलेगा।
Published on:
07 Aug 2024 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
