19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाश में दिखा एेसा मंजर की सांस अटक गई हलक में, देखे वीडियो

बाड़मेर जिले में ग्रामीण ने मौत को देखा करीब से  

less than 1 minute read
Google source verification
आकाश में दिखा एेसा मंजर की सांस अटक गई हलक में, देखे वीडियो

आकाश में दिखा एेसा मंजर की सांस अटक गई हलक में, देखे वीडियो


बाड़मेर . मौत सामने लहराती आए और घर पर गिरे..यह दृश्य सुनकर ही सिहर जाते है लेकिन बुधवार को मातासर का हीराराम लहराते विमान को अपने घर पर गिरते देख रहा था और खेजड़ी पर असहाय खड़ा यही शुक्र अदा कर रहा था कि...उसके घर का कोई सदस्य ढाणी में नहीं है। लाक्षागृह की तरह कच्चा झोंपा और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया लेकिन खेजड़ी से उतरने पर हीराराम को एक इत्मीनान था कि घर का सबकुछ भले ही जल गया लेकिन घरवाले बच गए। मातासर के हीराराम पुत्र मूलाराम ने बताया कि पत्नी व बच्चे चाचा के यहां गए हुए थ। वो ढाणी से दूर खेजड़ी पर बकरियों के लिए चारा ले रहा था।

अचानक देखा कि विमान लहराता आया और उसकी ढाणी पर धमाके की आवाज के साथ गिरा और वो इतना डर गया कि पूरा शरीर कांप गया। खेजड़ी से कूदा और आंखों के सामने धुंआ ही धुंआ हो गया। कुछ ही देर में ढाणी पर आग की लपटें दिखनी शुरू हुई तो बदहवास हो गया। वो खेजड़ी के पीछे जाकर छिप गया। कुछ देर में आसपास के लोग दौड़त आए और संभाला...सबका एक ही सवाल था अंदर तो कोई नहीं था, उसने कहा भगवान री मेहरबानी है...।

हीराराम की आंखों के सामने उसका घर जलने के बावजूद उसकी जुबान पर एक बात थी, घर जला..पर घरवाले बच गए। लोग भी बोले-घर तो फिर बना लेंगे..।