
आठवीं बोर्ड में अब होगी ऑफलाइन फॉलोअप परीक्षा
बाड़मेर. प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (आठवीं बोर्ड) 2018 को लेकर अतिशीघ्र फॉलोअप परीक्षा होगी। इस परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल हो पाएंगे, जिन्हें अधिक आयु के चलते आवेदन जमा करने से वंचित किया गया था। वहीं, जिन विद्यालयों ने डाईट की ओर से आयोजित परीक्षा की जगह अपने स्तर पर परीक्षा करवाई थी, उनको अनिवार्य रूप से इसमें भाग लेना होगा। आवेदन ऑफलाइन होंगे और परीक्षा आयोजन का जिम्मा डाईट को दिया गया है।
प्रदेश के सरकारी, गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राज्य में प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से शामिल होना था, लेकिन कई विद्यालयों ने स्कूल स्तर पर ही परीक्षा करवा दी। एेसे में अब सरकार ने नियम स्पष्ट करते हुए फॉलोअप परीक्षा का निर्णय किया है। इसके अनुसार जिन विद्यार्थियों ने आठवीं की परीक्षा डाईट के माध्यम से नहीं देकर विद्यालय स्तर पर दी है, उनको अनिवार्य रूप से आवेदन करना होगा।
सरकार ने फॉलोअप परीक्षा में उम्र की बाधा को भी दूर कर दिया है। एेसे परीक्षार्थी जिनको निर्धारित आयु सीमा से अधिक उम्र होने पर प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा से वंचित रखा गया है, उनको भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है।
---
अनुपस्थित विद्यार्थियों को भी मौका
फॉलोअप परीक्षा में उन विद्यार्थियों को भी मौका दिया गया है, जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन एक या एक से अधिक विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। इनको अब इस परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।
1115 वंचित- जिले में इस साल आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी 59 हजार 717 हैं। वहीं, वंचित परीक्षार्थियों की तादाद 1115 है। इनके अलावा उम्र की सीमा के चलते सैकड़ों आवेदन नहीं कर पाए। एेसे में दो-ढाई हजार आवेदन ऑफलाइन होंगे। साथ ही मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों की काफी तादाद है। गौरतलब है कि डाईट की ओर से आयोजित प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा में जिले के 2471 विद्यालय शामिल हुए थे।
ऑफ लाइन आवेदन मांगे- प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा को लेकर फॉलोअप परीक्षा होनी है। इसके लिए डाईट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं।- गोपालसिंह सोढ़ा, प्रधानाचार्य डाईट बाड़मेर
Published on:
04 Aug 2018 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
