
तीर्थ क्षेत्रों की यात्रा और दर्शन-वन्दन की महिमा अपरम्पार
बाड़मेर. जैन तीर्थ यात्रा संघ बाड़मेर के बैनरतले रविवार को जैन तीर्थों की यात्रा को लेकर सात दिवसीय जैन तीर्थ दर्शन यात्रा संघ को बाबूलाल सेठिया, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं यात्रा संयोजक पवन सिंघवीं ने पताका लहरा रवाना किया।
मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि एसबीआइ रोड हमीरपुरा से रवाना हुआ 40 सदस्यीय जैन तीर्थ यात्रा संघ आगामी सात दिनों में जैन तीर्थों शंखेश्वर, गिरनार, पालीताणा सहित सोमनाथ आदि तीर्थों के दर्शन-वन्दन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना करेगा।
मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि एसबीआई रोड़, हमीरपुरा से जैन तीर्थ यात्रा संघ रविवार रात्रि में सकुशल रवाना हुआ । अमन ने कहा कि तीर्थ क्षेत्रों की यात्रा और दर्शन-वन्दन की महिमा अपरम्पार है । हमें जीवन में रोजमर्रा की जिन्दगी से समय निकालकर धर्म से जुड़े तीर्थों के दर्शन-वन्दन भी करने चाहिए ।
मुकेश जैन, विजयराज धारीवाल,जितेन्द्र बांठिया, कैलाश बोहरा, नेमीचन्द छाजेड़, जोगेन्द्र वडेरा, सम्पत बोथरा, नरेश सिंघवीं, मनोज सिंघवीं उपस्थित रहे।
Published on:
24 Aug 2021 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
