21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमजन को अच्छी सुविधा मिले, ओवरब्रिज का निर्माण तय समय में हो पूरा

विधायक ने कार्य निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
आमजन को अच्छी सुविधा मिले, ओवरब्रिज का निर्माण तय समय में हो पूरा

आमजन को अच्छी सुविधा मिले, ओवरब्रिज का निर्माण तय समय में हो पूरा

.

बालोतरा
ओवरब्रिज का निर्माण तय समय में करें। इससे आमजन को अच्छी सुविधा मिले और किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। विधायक मदन प्रजापत ने मंगलवार को पुराना बस स्टैंड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य का निरीक्षण करते हुए यह बात कही। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य का घूमकर निरीक्षण किया। एजेंसी इंजीनियर को पीलर कार्य पूरा होने वाले स्थानों पर गड्ढे भर मार्ग समतलीकरण के निर्देश दिए। जहां निर्माण कार्य जारी है, उस क्षेत्र को बंद करने के निर्देश दिए। इससे कोई हादसा नहीं हो।

उन्होंने उपखंड अधिकारी कार्यालय से आगे पुल के पिलर बढ़ाकर इसे पंचायत समिति तक उतारने की बात कही। उन्होंने कहा कि उपखंड कार्यालय के आगे पुल उतारने पर मार्ग संकरा है। आमजन को परेशानी होगी। इस पर इंजीनियर ने कार्य की अनुमति नहीं होने का हवाला देते हुए इनकार किया। विधायक ने पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा को यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद उपखंड कार्यालय मेें उपखंड अधिकारी रोहित कुमार के साथ ओवरब्रिज कार्य को लेकर चर्चा की। उपखंड अधिकारी ने कार्य प्रगति के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खान, पूर्व सभापति रतन खत्री, आयुक्त रामकिशोर, परिषद अधिशासी अभियंता करमचंद अरोड़ा आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग