19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश तो आ गई, लेकिन आदेश नहीं, कैसे होगा हरा-भरा राजस्थान

वन विभाग की नर्सरी में पौधे तैयार, बीस हजार वितरित करने का लक्ष्य

2 min read
Google source verification
बारिश तो आ गई, लेकिन आदेश नहीं, कैसे होगा हरा-भरा राजस्थान

बारिश तो आ गई, लेकिन आदेश नहीं, कैसे होगा हरा-भरा राजस्थान


बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर वन विभाग की नर्सरी में पौधे तैयार है। इन पौधों को बारिश के दौरान वितरित करना है। सरकारी निर्देश के अनुसार जुलाई में पौध वितरण हो सकता है, लेकिन बारिश जून के पहले सप्ताह में ही आ गई है। ऐसे में अधिकारी इसका इंतजार कर रहे हैं कि आदेश आए तो वे पौध वितरण कर सकें। हालांकि पहली बारिश के बाद अभी तक लोगों की मांग नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही मांग आ जाएगी।
जून-जुलाई में मौसम की मेहरबानी के साथ राज्य स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज होता है तो लोग भी पौधे लगाने में रुचि लेते हैं। ऐसे में करीब दो-तीन माह तक पौधरोपण अभियान चलता है। इस दौरान लोगों को पौधे आसानी से मिले, इसके लिए राज्य सरकार वन विभाग को रियायत दर पर पौधे उपलब्ध करवाने को कहती है। बाड़मेर की नर्सरी में भी वन विभाग कुछ माह पहले ही पौधे तैयार करता है, जिससे कि लोगों को समय पर पौधे मिल सके। इस बार विभाग को करीब बीस हजार पौधे देने के निर्देश मिले हैं। काफी तादाद में पौधे तैयार है, वहीं वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जुलाई से पौधे देने के आदेश है, लेकिन इस बार जून के पहले सप्ताह में ही बारिश हो चुकी है। ऐसे में आने वाले कुछ दिन में मांग होने की उम्मीद है, बावजूद इसके जून में पौधे वितरण का आदेश नहीं आया है। ऐसे में वन विभाग भी इंतजार कर रहा है कि आदेश मिले तो वे लोगों को पौधे दे सके।
बीस हजार पौधे, दर आने पर वितरण- २०००० पौधे लगाने का लक्ष्य हैं। हर साल दर संशोधित होती है जो अभी तक नहीं आई है, उसके बाद वितरण शुरू कर देंगे।
पौधे एक जुलाई से शुरू करने के आदेश हैं। अभी लगाने शुरू करें और आगे बारिश नही हुई तो पौधे खराब हो जाएंगे। १५ जून से पहले बारिश हो जाती है तो मौसम के अनुरूप पहले भी लगा सकते हैं।- कौशिक जोशी, क्षेत्रीय वन अधिकारी बाड़मेर