6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर तंदूर जैसी गर्मी, रेत में सिक रहे पापड़

भारत-पाक के पश्चिमी सीमा के बॉर्डर पर तापमान इतना है कि यहां रेत भी पिघलने लगी है। यहां धूप में पापड़ सीक जाते है और पानी में उबाल देखा जा सकता है।

2 min read
Google source verification
border बॉर्डर पर तापमान ऐसा कि धूप में सीकने लगे पापड़

बाड़मेर . गर्मी के इन दिनों में भारत-पाक के पश्चिमी बॉर्डर पर इतना तापमान हो गया है कि धूप में पापड़ सीकने लग गए है। पानी को आधा घंटा रख दिया जाए तो उबाल लेता नजर आता है, लेकिन इस विकट गर्मी में भी यहां बीएसएफ के जवान मुश्तैदी से तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे है।

बाड़मेर के गडरारोड़ इलाके में पत्रिका टीम पहुंची तो यहां गर्मी के मारे बुरे हाल थे। चारों तरफ रेत के धोरे और इन धोरों की रेत धूप में तपकर लाल हो चुकी थी। इसको देखकर ही लगता था कि यहां तो चमड़ी जल जाए। तब यह सूझा कि क्यों न यहां कुछ प्रयोग किए जाए। फिर क्या था, बीएसएफ के जवानों से कहा गया।

सेक लाए पापड़
बीएसएफ के जवानों ने बताया कि यहां धूप इतनी है कि रेत पर पापड़ सीक जाते है। सुनने में तो अचरज लगा लेकिन इसको क्यों न प्रेक्टिकल कर लिया जाए यह सोचकर पापड़ ले आए। यह पापड़ जवानों को दिए तो उन्होंने इनको रेत में डाल दिया और गर्म रेत पापड़ की ऊपर भी डाल दी और कुछ देर बात इनको रेत से निकाला तो ये तो सीक चुके थे।

48 डिग्री पहुंच जाता है तापमान
शहर में भले ही तापमान 46 डिग्री हों लेकिन यहां खुले धोरों में तापमान 48 डिग्री पहुंच जाता है। दोपहर के 2 बजे के करीब जब धूप पूरी रंगत में होती है तब यहां पर बाहर कदम रखना भी मुश्किल हो जाता है।

लू के थपेड़े अंगार बरसाते
यहां लू के थपेड़े अंगारे बरसाते है। हवाओं की इस गर्मी को सहना असहनीय हो जाता है। बीएसएफ के जवान इस गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी का सेवन करते है और यहां पर उनको वॉच टॉवर पर भी छांव उपलब्ध करवाई जा रही है।

रात होती है ठण्डी
जहां यहां दिन की गर्मी 46 डिग्री पहुंच रही है रात की ठण्डक इतनी होती है कि सकून दे जाती है। रात में तापमान कम होने से ठण्डी बयार चलती है जो सकून की नींद मयस्सर करवाती है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग