
इस बार हम मिलकर मिट्टी के दीपक जलाएं- रतनू
बाड़मेर. जिले में आओ मिट्टी के दीपक जलाएं, परंपरागत दीपावली का त्योहार मनाए एवं लोकल फॉर वोकल का संदेश मिठाई के डिब्बों के जरिए घर-घर पहुंचेगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सोमवार को इसकी शुरुआत की। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, शिक्षाविद गोपी किशन शर्मा, जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल, हरीश सुथार, नरपत कुंकणा ने स्टीकर लगे मिठाई के पैकेट का विमोचन किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने कहा कि स्थानीय कुंभकारो के साथ-साथ परंपरागत दिवाली मनाने को लेकर भी इस बार मिट्टी के दीए जलाने का आह्वान भी अपने आप में काबिले तारिफ है।
उन्होंने आमजन से अपील की है इस बार सभी मिलकर मिट्टी के दीप ही जलाएं। सोमवार को टीम बाड़मेर के सदस्यों ने कई मोहल्लों में घर-घर जाकर नि:शुल्क मिट्टी के दीप वितरित किए। आमजन से अपील की कि इस बार मिट्टी के दीए ही जलाएं।
Published on:
03 Nov 2021 01:35 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
