scriptपूर्णिमा को पंच तीर्थों में उमड़े श्रद्धालु, मत्था टेक मांगी मन्नतें | Thousands of devotees gathered in temples to worship | Patrika News
बाड़मेर

पूर्णिमा को पंच तीर्थों में उमड़े श्रद्धालु, मत्था टेक मांगी मन्नतें

माघ पूर्णिमा को पंच तीर्थों सहित नगर व क्षेत्र में मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े।

बाड़मेरFeb 10, 2020 / 12:01 pm

Moola Ram

Thousands of devotees gathered in temples to worship

Thousands of devotees gathered in temples to worship

जसोल. माघ पूर्णिमा को पंच तीर्थों सहित नगर व क्षेत्र में मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े। देव प्रतिमाओं के दर्शन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही से तीर्थों पर मेले सा माहौल नजर आया।
माघ पूर्णिमा पर तीर्थों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। धार्मिक दृष्टि से माघ पूर्णिमा का अधिक महत्व होने पर सूर्योदय से पूर्व श्रद्धालुआें ने स्नान कर सूर्य को जल का अध्र्य चढ़ा कर पूजन किया। सनातनी तीर्थखेड़ रणछोडऱाय मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जिले भर से हजारों श्रद्धालु उमड़े।
आस-पास के गांवों से श्रद्धालु जयकारे लगाते,भजन गाते हुए मंदिर पहुंचे। दर्शन पूजन कर मंगला आरती उतारी। पंचामृत से भगवान रणछोडऱाय की प्रतिमा का अभिषेक पूजन कर आकर्षक श्रृंगार किया गया।

प्रांगण स्थित लक्ष्मी नारायण, हनुमानजी, ब्रह्माजी, शिव व योगमाया मंदिर में दर्शन पूजन किए। लाभार्थी परिवार ने गाजे बाजेे से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई।
जैन तीर्थ नाकोड़ा में पूर्णिमा दर्शन के लिए देश के कोने कोने से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पूजा के पवित्र वस्त्र पहन मूलनायक भगवान पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव के दर्शन पूजन कर व प्रसाद चढ़ाया। तीर्थ पर विराजित संतों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र भर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर से मुख्य मार्ग तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आईं।

श्रद्धालुओं ने बारी आने पर मांजीसा, बायोसा, सवाईसिंह, लालसिंह मंदिरों में दर्शन पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में दर्शन व पूजन के लिए क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंचामृत से भगवान ब्रह्माजी की प्रतिमा का अभिषेक पूजन कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने ब्रह्माजी मंदिर, शिव धुणा, बैकुण्ठ धाम में दर्शन-पूजन किए।
बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा धाम में दर्शन के लिए आस-पास गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बाबा के जयकारे लगाते व भजन गाते हुए श्रद्धालु पैदल जत्थों के रूप में मंदिर पहुंचे।

मंगला आरती उतार प्रसाद का भोग लगाया। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। मां सांभरा आशापुरा माता मंदिर पचपदरा, सती भगवतीबाई आश्रम पचपदरा सहित अन्य देव मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

Home / Barmer / पूर्णिमा को पंच तीर्थों में उमड़े श्रद्धालु, मत्था टेक मांगी मन्नतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो