
Truck crushed a young man standing on road
बाड़मेर. गिड़ा क्षेत्र के मलवा से चीबी के बीच मलवा गोयलन फांटे पर रविवार शाम को एक डंपर चालक ने सड़क किनारे खड़े युवक को चपेट में ले लिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार भोमसिंह पुत्र मूलसिंह राजपूत निवासी दुर्गापुर बागावास ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनका छोटा भाई देवीसिंह (26) चचेरे भाई के साथ मलवा से सवाऊ पदमसिंह जा रहा था।
तभी रास्ते में कोई मिलने पर सड़क किनारे खड़े होकर उससे बात कर रहा था। तभी पीछे से आए बजरी से भरे डंपर चालक ने उसे चेपेट में ले लिए। इसके बाद वह बजरी सड़क पर ही बखेर कर भाग गया।
गिड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में बायतु मोर्चरी में रखवाया। इसका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया।
और इधर....
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, मामला दर्ज
- कुसीप के पास जीप व कार की टक्कर
बालोतरा. सिवाना सिवाना पुलिस थाना में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने व इससे दो जनों की मृत्यु होने का मामला दर्ज हुआ है।
सुमेरनाथ कालबेलिया निवासी मांडवला ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे सुरेश (21) पुत्र लिम्बाराम कालबेलिया निवासी मांडवला जिला जालोर पिकअप जीप से नाकोड़ा जा रहा था। कुसीप के पास सामने से आ रही कार के चालक ने तेज गति से कार चलाते हुए जीप को टक्कर मारी, जिससे वह पलट गई।
इसके पीछे बैठा सुरेशकुमार पिकअप के नीचे आ गया। इसी प्रकार किशन (32) पुत्र हिम्मताराम माली निवासी कस्तूरबा कॉलोनी जालोर जो बालोतरा से कार लेकर जालोर की तरफ जा रहा था, कुसीप के पास पिकअप के टक्कर मारने से उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल पुरखाराम ने बताया कि इसे लेकर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
Published on:
17 Dec 2019 07:40 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
