
Barmer news
बाड़मेर। अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। आबकारी दल ने शनिवार को पंजाब से गुजरात को जोड़ने वाले मेगा स्टेट हाइवे पर सरहद टापरा में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।
जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी के बालोतरा थानाधिकारी बलभद्रसिंह आशिया, बाड़मेर थानाधिकारी राजीव परिहार, सहायक आबकारी अधिकारी दईदानसिंह भाटी मय दल ने मेगा स्टेट हाइवे पर बालोतरा थाना क्षेत्र के टापरा सरहद में नाकाबंदी की।
इस दौरान बालोतरा की तरफ से आ रहे ट्रक को रूकवाकर पूछताछ की गई तो चालक व खलासी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। तिरपाल हटाकर तलाशी ली गई तो ट्रक में हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के कर्टन भरे मिले। आबकारी दल ने अवैध शराब परिवहन के आरोप में भागीरथ पुत्र घमंडाराम निवासी भूणिया व मोटाराम पुत्र रामाराम निवासी जायडु रामसर को गिरफ्तार कर ट्रक सहित माल बरामद किया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
सांचोर व धोरीमन्ना में होनी थी सप्लाई
हरियाणा से रवाना हुई अवैध शराब की खेप को सांचोर व धोरीमन्ना की अलग-अलग पार्टियों को सप्लाई किया जाना था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि हनुमानगढ़ से मेगा स्टेट हाइवे होते हुए सांचोर व धोरीमन्ना पहुंचने का रूट तय था।
वाहन के कागजात फर्जी
शराब परिवहन के लिए जिस ट्रक का इस्तेमाल किया गया, उसके कागजात फर्जी पाए गए। आबकारी पुलिस के अनुसार जांच में इस ट्रक के कागजात जाली होने की पुष्टि हुई है। आबकारी पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
100 किलोमीटर दूर लाना पड़ा माल
बालोतरा थाना क्षेत्र के टापरा इलाके में बरामद शराब की खेप को 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर बाड़मेर आबकारी मुख्यालय लाना पड़ा। बालोतरा में किराए के मकान में चल रहे थाने में शराब रखने को जगह नहीं होने व संकरी गलियों से होकर ट्रक को थाने तक पहंुचाने में दिक्कत को देखते हुए बरामद माल सहित ट्रक व आरोपितों को बाड़मेर आबकारी मुख्यालय लाया गया।
50 लाख की शराब
आबकारी पुलिस ने ट्रक से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के 1250 कर्टन बरामद किए हैं। इसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रूपए आंकी गई है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
