
सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता - सभापति
बाड़मेर. जटिया समाज सेवा समिति की ओर से शहर के हनुमान मंदिर के सभागार में रीट परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति दिलीप माली, विशिष्ट अतिथि जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्ताराम, ग्राम विकास अधिकारी मीठड़ा गिरधरसिंह के आतिथ्य में किया गया।
जटिया समाज के मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि सचिव मिश्रीमल जैलिया, जटिया समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम प्रकाश चौहान, उपाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, महामंत्री चन्दन जाटोल, कोषाध्यक्ष प्रताप जैलिया आदि भी बतौर अतिथि शामिल हुए।
अतिथियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सभापति दिलीप माली ने कहा कि सफलता उन्ही को मिलती हैं जिनके जीवन का एक ही लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं। अपने लक्ष्य को हासिल करने के किए सच्चा दृढ़ संकल्प लेते हैं और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं। अश्विनी गुर्जर ने कहा कि परम सफलता खुशी और संतुष्टि है। यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए जूनून रखें और उसके प्रति समर्पण से कार्य रें। समय खराब करने की बजाए अपने लक्ष्यों और सपनों के लिए मेहनत करें।
अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमपकाश चौहान ने कहा कि सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। चौहान ने कहा कि, समाज आप को लक्ष्य प्राप्ति के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवा रहा है सभी विद्यार्थी यहां मन लगाकर पढ़े एवं अपने माता-पिता तथा समाज का नाम रोशन करें।
संचालन सचिव मिश्रीमल जैलिया ने किया। अम्बाराम बडेरा, दुर्गाराम बडेरा, लीलाराम सिंगाडिय़ा, भंवरलाल जैलिया, रमेश बडेरा, रायचंद जाटोल, वर्धीचन्द बडेरा, मांगीलाल दोलिया, विजय मौर्य, हरीश फुलवारिया, हीरालाल खोरवाल उपस्थित रहे।
Published on:
06 Feb 2021 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
